
azam_khan
Azam khan: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को बड़ा झटका लगा है। सपा नेता आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिया गया है। इसमें आजम खान और आले हसन सहित 4 दोषी करार दिए गए हैं। इस मामले में 18 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई है।
आजम खान को 18 मार्च को रामपुर में MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता को शनिवार कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर लाया गया था। उनके साथ इस मामले में आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन भी मौजूद थे। सभी आरोपियों को MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार करते हुए सजा का ऐलान किया। इन सभी पर रामपुर के डूंगरपुर बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप है।
संयुक्त निदेशक अभियोजन रोहताश कुमार पांडे ने बताया, “आजम खान का 508/19 डूंगरपुर वाला मामला निर्णय में लगा हुआ था, जिसमें 7 लोग, आजम खान, बरकत अली, अजहर अली, आले हसन, जिब्रान, फरमान और उमेंद्र चौहान शामिल थे। आजम खान, अजहर अली, बरकत अली और आले हसन इन पर धारा 447, 427, 504, 506 के तहत दोषी पाए गए हैं। सोमवार को अदालत सजा सुनाएगी।
Updated on:
16 Mar 2024 06:35 pm
Published on:
16 Mar 2024 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
