2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azam khan: लोकसभा चुनाव एलान के बीच आजम खान को बड़ा झटका, इस मामले में दोषी करार

Azam khan: सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को बड़ा झटका लगा। आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
azam_khan.jpg

azam_khan

Azam khan: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया है। इसी बीच सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान को बड़ा झटका लगा है। सपा नेता आजम खान को रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिया गया है। इसमें आजम खान और आले हसन सहित 4 दोषी करार दिए गए हैं। इस मामले में 18 अगस्त की तारीख मुकर्रर की गई है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Date Announced: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें PM मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कब पड़ेगे वोट?


आजम खान को 18 मार्च को रामपुर में MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई। सीतापुर जेल में बंद सपा नेता को शनिवार कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर लाया गया था। उनके साथ इस मामले में आरोपी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद खान और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन भी मौजूद थे। सभी आरोपियों को MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार करते हुए सजा का ऐलान किया। इन सभी पर रामपुर के डूंगरपुर बस्ती में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप है।


संयुक्त निदेशक अभियोजन रोहताश कुमार पांडे ने बताया, “आजम खान का 508/19 डूंगरपुर वाला मामला निर्णय में लगा हुआ था, जिसमें 7 लोग, आजम खान, बरकत अली, अजहर अली, आले हसन, जिब्रान, फरमान और उमेंद्र चौहान शामिल थे। आजम खान, अजहर अली, बरकत अली और आले हसन इन पर धारा 447, 427, 504, 506 के तहत दोषी पाए गए हैं। सोमवार को अदालत सजा सुनाएगी।