31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, अखिलेश यादव, आजमखान को बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहाँ भाजपा ने सपा के उम्मीदवार को 40 हज़ार से अधिक वोट से हराया है। इस सीट पर आजखान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। क्यूंकी यहाँ मोदी लहर मे भी भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव हार गई थी। आजम खान सांसद बनें थे। लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ का ऐसा बुलडोजर चला कि, सपा चुनाव भी हार गई और आजमखान की सबसे बड़ी प्रतिष्ठा वाली सीट भी हाथ से निकल गई।  

2 min read
Google source verification
Rampur Loksabha By Elections BJP  Won

Rampur Loksabha By Elections BJP Won

BJP Won Loksabha By Election भाजपा ने रामपुर में सपा के उम्मीदवार असीम रज़ा को 42470 वोटों से चुनाव हराया है।असीम रज़ा के नाम की घोषणा खुद आजमखान ने अखिलेश यादव से कराई थी। रामपुर सीट पर अभी तक कब्जा बना हुआ था जिसे इस बार उपचुनाव में भाजपा ने सपा से छीन ली है. बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम लोधी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इसके पहले आजमखान ने इसी सीट पर भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में हराया था। उस दौरान मोदी के नाम की लहर थी। फिर भी भाजपा हार गई थी लेकिन इस बार बिना किसी लहर या बिना पीएम मोदी के प्रचार के भाजपा ने सपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से हरा दिया है। ऐसे में पूरा क्रेडिट निश्चित तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज को ही जाता है। रामपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने भी काफी प्रचार किया था। लेकिन अखिलेश यादव ने एक बार भी रामपुर सीट नहीं आए। ऐसे में मुस्लिमों का एक बड़ा तबका उनसे दूर हो गया।

सपा से छीनी रामपुर की लोकसभा सीट

इस सीट पर अभी तक आजमखान बतौर सांसद थे। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के समर्थन से उन्होने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बनें। विधायक बनते ही उन्हें संसदीय सीट से इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद से ही ये सीट खाली थी। जहां 23 जून को उपचुनाव में वोटिंग हुई। 26 जून को परिणाम आया तो सब चौंक गए क्यूंकी ऐसा पहली बार हुआ जब रामपुर संसदीय सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।

यह भी पढे: आजमगढ़ में भी BJP की जीत, अखिलेश यादव के भाई रेस से बाहर, मायावती की रणनीति से जीती भाजपा