
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के लिए एक राहत भरी खबर है। बसपा (BSP) के एक विधायक ने विधानसभा में आजम खान का नाम लिए बिना उनके लिए योगी सरकार से गुजारिश की और इस मामले पर ध्यान देने को कहा। उपचुनाव (Upchunav) से पहले आजम खान के लिए यह अच्छी खबर मानी जाएगी।
महिला थाने पहुंचे थे आजम
सपा सांसद आजम खान पर अब तक 80 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। उन पर भैंस चोरी और बकरी चोरी से लेकर गैर इरादतन हत्या तक के आरोप लग चुके हैं। जमीन कब्जाने के 27 मामलाें में उनको हाल ही में नाेटिस भी जारी हुए थे। इसके बाद आजम खान 2 अकटूबर को महिला थाने में पहुंचे थे। वहां उन्होंने सहां तक कह दिया था कि अगर इजाजत मिले तो वह थाने में ही रह लेंगे। जब तक पूछताछ चलेगी वह, उनकी पत्नी और बेटा थाने में ही रह लेंगे।
यह निवेदन किया मुख्यमंत्री से
अब उनके पक्ष में बसपा के एक विधायक भी आ गए हैं। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) के विशेष सत्र में बसपा विधायक मोहम्मद असलम रायनी ने आजम खान का नाम लिए बिना अपनी राय रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से गुजारिश की कि प्रदेश के एक नेता पर 83 केस दर्ज हुए हैं। उस पर ध्यान दें, जिससे लोगों में यह संदेश जाए कि उनका दिल बहुत बड़ा है। आपको बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था। बहुजन समाज पार्टी (BSP) समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया था। इसेक बावजूद मोहम्मद असलम रायनी विशेष सत्र में शामिल हुए थे।
Updated on:
04 Oct 2019 10:52 am
Published on:
04 Oct 2019 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
