
Rampur Accident: रामपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर..
Rampur Accident News: रामपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद अहमद (50) अपने बेटे कासिम के साथ किसी काम से रामपुर जा रहे थे। जब वे काशीपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मोहम्मद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थाना अजीम नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
मोहम्मद अहमद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
03 Apr 2025 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
