20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur Accident: रामपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर, पिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Rampur Accident: यूपी के रामपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
car hit father and son riding bike in Rampur

Rampur Accident: रामपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर..

Rampur Accident News: रामपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

रामपुर जा रहे थे पिता-पुत्र, बीच रास्ते में हुआ हादसा

नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद अहमद (50) अपने बेटे कासिम के साथ किसी काम से रामपुर जा रहे थे। जब वे काशीपुर गांव के पास पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मोहम्मद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर मचा हड़कंप

घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थाना अजीम नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:यूपी के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

परिवार में छाया मातम

मोहम्मद अहमद की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।