scriptआजम खान की स्वर्गवासी मां के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा, जानिये पूरा मामला | Case filed against Azam Khan's late mother for selling jail land | Patrika News

आजम खान की स्वर्गवासी मां के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा, जानिये पूरा मामला

locationरामपुरPublished: Sep 20, 2019 05:57:54 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights

आजम खान की मां और बेटे समेत 37 लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर
नायब तहसीलदार की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई

azam-khan.jpg
रामपुर. मुश्किलों में फंसे सपा सांसद आजम खान को फिर बड़ा झटका लगा है। पुलिस प्रशासन ने अब आजम खान की स्वर्गवासी मां के खिलाफ भी एक मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने 11 साल पहले फांसी घर की जमीन खरीदी थी। इस मामले में आजम खान के बड़े बेटे समेत 37 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के विरूद्ध एक बाद एक 83 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आजम के साथ उनके करीबी भी विभिन्न मामलों में आरोपी बनाए गए हैं। ताजा मामला गंज थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले में आजम खान की मां अमीर जहां को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि उनका पांच वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। इस मामले में आजम खान के बड़े बेटे अदीब के साथ 37 लोगों के विरूद्ध नायब तहसीलदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

कोतवाली पहुंचे पीड़ित, बोले- आजम खान ने 7 लोगों को तीन दिन से बना रखा है बंधक, जानें पूरा मामला

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने जिला जेल के फांसी घर की उस सरकारी जमीन को ही खरीद लिया, जिसे बेचा ही नहीं जा सकता था। आरोप है कि दस्तावेज में गोलमाल करके कुछ लोगों ने जमीन को बेच दिया है। रिपोर्ट में उन लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने जमीन बेची है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बता दें इस मामले में बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत दी थी। उनकी शिकायत की जांच के बाद प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस विवादित जमीन पर लोग घर बनाकर रह रहे हैं।
इन 37 लोगों को बनाया है आरोपी

आजम खान की स्वर्गवासी मां अमीर जहां बेगम, बेटे अदीब खान के अलावा जाने आलम, फरीद बी, शहाना बी, सलीम खां, केसर जहां, सईद अहमद, रहबर खान, तूबा खान, परवीम जहां, रुमा बी, मौहम्मद शरीफ, अमंसूर अली, शहाना, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिजवान, शगुफ्ता अंजुम, नसरीम जहां, हुसैन, साबरी बेगम, मेहरुन्निशा, शहदाव, नरजहां, मौहम्मद मौइन, फैसल अहमद, रजिया, शादाब अहमद, दानिश, राजरा बेगम, बाबू खां, नसीम, अकरम खां, वाहिद, शावेज खां, मौहम्मद इकबाल फारुख और खुर्सीद मियां।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो