
CM Yogi Rampur Visit : आज आजम खान के गढ़ में जनता रिटर्न गिफ्ट देंगे सीएम योगी।
CM Yogi Rampur Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को आजम खान के गढ़ रामपुर में करीब तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान फिजिकल कॉलेज के मैदान में उनकी एक जनसभा होगी। जहां वह लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताने पर रिटर्न गिफ्ट के रूप में जनता पर तोहफों की बारिश करेंगे तो आजम खान के खिलाफ भी गरजेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री रामपुर पहुंच चुके हैं। एक बजे होने वाली जनसभा के दौरान वह करीब 72 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर रामपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। रामपुर पुलिस के साथ अन्य जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। वहीं आज सीएम योगी ने बिजनौर में भी जनसभा की है। जहां उन्होंने हर घर के एक सदस्य को रोजगार देने की घोषणा की है।
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को भी रामपुर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने रामपुर की जनता से लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी। यही वजह है लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के बदले सीएम योगी रामपुर को आज बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम योगी खुद जनता को रिटर्न गिफ्ट देंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह पुलिस लाइन में ही पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह 12.30 बजे राजकीय शिशु सदन के निरीक्षण और लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। दोपहर एक बजे वह फिजिकल कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 72 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्लाईवुड इंडस्ट्रीज पार्क और फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने का होगा ऐलान
उम्मीद है कि सीएम योगी रामपुर में आज कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वह रामपुर में लकड़ी के कारोबार को बढ़ाने के लिए प्लाईवुड इंडस्ट्रीज पार्क के साथ ही बिलासपुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क का ऐलान करेंगे। इसके साथ ही आम को बढ़ावा देने के लिए आम प्रसंस्करण संयंत्र और वायलिन का कारोबार बढ़ाने की परियाेजना की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही वे कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे।
सीएम योगी की सुरक्षा में लगे 3000 जवान
सीएम योगी आदित्यनाथ रामपुर पहुंच चुके हैं। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए हैं। सीएम योगी की सुरक्षा में 3000 जवानों को तैनात किया गया है। इसके लिए रामपुर के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है।
हर घर के एक सदस्य को मिलेगा रोजगार- सीएम योगी
बिजनौर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना रोजगार और नौकरी वाले परिवारों को नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने जनसभा के दौरान कहा है कि बिजनौर का चहुमुखी विकास किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। नौकरी हो या व्यवसाय, रोजगार के साधन बढ़ने से ही खुशहाली आती है। सपा सरकार में अखिलेश यादव ने बिजनौर के करीब 5000 युवाओं को एक वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता दिया। जब 2017 में डबल इंजन की सरकार आई तो पहली बार शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेले लगाए गए। सेवायोजन विभाग ने भी बड़े रोजगार मेले लगाए। सीएम योगी ने कहा कि अब ऐसे परिवारों को इसमें शामिल किया जाएगा, जिनके पास नौकरी या रोजगार नहीं है।
Published on:
04 Sept 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
