31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: कांग्रेसी नेता ने Amit Shah से की Azam Khan की शिकायत को मिला यह चौंकाने वाला जवाब

कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा था पत्र भाजपा नेता की शिकायत पर सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ने डीएम से मांगी रिपोर्ट पाक ना‍गरिक की प्रॉपर्टी पर आजम खान द्वारा कब्‍जा करने का आरोप

2 min read
Google source verification
amit shah

Rampur: कांग्रेसी नेता ने Amit Shah से की Azam Khan की शिकायत को मिला यह चौंकाने वाला जवाब

रामपुर। भाजपा नेता की शिकायत पर सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ने डीएम से शत्रु संपत्ति को लेकर रिपोर्ट मांगी है। सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति उत्‍पल चक्रवर्ती ने डीएम को पत्र लिखा है। इसमें उन्‍होंने शत्रु संपत्तियों के संरक्षण और नियंत्रण को लेकर डीएम का सहयोग भी मांगा है। वहीं, शत्रु संपत्तियों पर कब्‍जे को लेकर कांग्रेसी ( Congress ) नेता नावेद मियां ने केंद्रीय गृह मंत्री ( Union home Minister ) अमित शाह ( Amit Shah ) को पत्र लिखा था। अमित शाह की तरफ से पत्र का जवाब दे दिया गया है।

पाक नगारिक की जमीन पर कब्‍जे का लगा था आरोप

भाजपा ( BJP ) नेता आकाश सक्‍सेना ने आरोप लगाया था कि पाक ना‍गरिक की प्रॉपर्टी पर समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के सांसद ( MP ) आजम खान ( Azam Khan ) और वक्‍फ मुतवल्‍ली मसूद खान सांठगाठ कर शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्‍जा कर उसे खुर्दबुर्द कर रहे हैं। इस मामले में सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति उत्‍पल चक्रवर्ती ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि आपके ऑफिस से तीन बार रिपोर्ट भेजने काे कहा गया था, लेकिन करीब साल के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। सहायक अभिरक्षक शत्रु संपत्ति ने डीएम से इसकी जांच कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

यह भी पढ़ें:कैराना विधायक के बयान का आजम खान ने किया समर्थन, कहा-शुरू किसने किया?

डीएम से की मुलाकात

आकाश सक्‍सेना ने भी इस मामले में मंगलवार को डीएम से मुलाकात की। उन्‍होंने इस मामले में डीएम आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में सपा विधायक और आजम खान ( Azam Khan ) के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम का कहना है क‍ि वह शत्रु संपत्ति नहीं है। वह वक्‍फ की संपत्ति है। इस पर हाईकोर्ट ने स्‍टे दे रखा है।

यह भी पढ़ें: इस तेजतर्रार IAS ऑफिसर ने कसा आजम खान पर शिकंजा, प्रदेश के अन्य अधिकारी भी कर रहे तारीफ

जमीन कब्‍जामुक्‍त कराए जाने की मांग की

उधर, कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री नावेद मियां ने शत्रु संपत्ति के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) को पत्र लिखा था। उन्‍होंने 3 जून को पत्र भेजकर कहा था कि आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति की जमीन शामिल कर ली गई है। नावेद मियां ने उसे कब्‍जामुक्‍त कराए जाने की मांग की। अमित शाह ( Amit Shah ) ने इसके जवाब में लिखा कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें क‍ि आजम खान पर जमीन कब्‍जाने के मामले में हाल ही में 26 केस दर्ज हुए हैं और उनको भूमाफिया भी घोषित किया जा चुका है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर