11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona संक्रमित Azam Khan ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित समाजववादी पार्टी के कद्दावर सांसद Azam Khan ने ठुकराया पुलिस के आला अधिकारियों का प्रस्ताव, हालत सामान्य बताते हुए लखनऊ मेडिकल में इलाज कराने से किया इनकार

2 min read
Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर.उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजववादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान (Azam Khan) कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ शनिवार देर रात एक एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन आजम खान ने अपनी हालत सामान्य बताते हुए लखनऊ जाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी आजम खान को मनाते रहे, लेकिन देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद वह टस से मस नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- यूपी में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 30317 नए कोरोनावायरस पाजिटिव, मौत की संख्या सुन चौंक जाएंगे

बता दें कि रामपुर के सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं। दोनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अलग-अलग बैरकों में क्वारंटीन किया गया है। समय-समय पर जिला अस्पताल की टीम उनकी जांच कर रही है। सांसद आजम खान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार देर रात उन्हें इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करना था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 9 बजे उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कारागार के मुख्य द्वार पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एंबुलेंस पहुंची।

सूत्रों की मानें तो रात एक बजे आजम खान ने अपने आपको ठीक बताते हुए लखनऊ जाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन घंटों तक आजम खान को लखनऊ ले जाने के लिए मनाने में जुटा रहा। एक बार आजम खान मान भी गए, लेकिन अंत में उन्होंने सीएमओ की जांच के बाद ही लखनऊ जाने की बात कह दी।

यह भी पढ़ें- 18 प्लस के लिए सात जिलों के 85 केंद्रों पर हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन अगले पांच दिनों तक चलेगा : सीएम योगी

यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण के दौरान युवक को मारने के लिए दौड़े मंत्री रविंद्र जायसवाल, इस एक सवाल पर फूटा गुस्सा