19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अपहरण के बाद छह साल की मासूम के हत्यारोपी को एनकाउंटर मैन ने मारी गोली, बदमाश की हालत गंभीर

मुख्य बातें सात मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी बच्ची सवा महीने बाद कंकाल मिलने से मचा हड़कंप पुलिस टीम ने एनकाउंटर के बाद दबोचा बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

3 min read
Google source verification
news

Video: अपहरण के बाद छह साल की मासूम के हत्यारोपी को एनकाउंटर मैन ने मारी गोली, बदमाश की हालत गंभीर

रामपुर। सात मई को संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुई छह साल की मासूम बच्ची का शव सवा महीने बाद शनिवार को जली हालत में मिला। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में आईपीएस अजय पाल शर्मा ने पुलिस टीम के साथ आनन फानन में जांच कर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश का देर रात एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने वह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Video: पुलिस लेकर व्यापारी के घर छापा मारने पहुंचा 'सीबीआई अफसर', सच्चाई सामने आने पर परिवार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

सवा महीने बाद बच्ची का मिला जला हुआ कंकाल

दरअसल शनिवार को कोतवाली सिविल लाइन इलाके के ताशका स्थित गांव किनारे एक खंडहर से सड़ी गली अवस्था मे 6 साल की मासूम बच्ची की लाश मिली थी। लाश की शिनाख्त सात मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची के रूप में हुई। जिसके बाद से हड़कंप मच गयां। पुलिस मामले में अपहरण दर्ज कर बच्ची का पता लगाने में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को चिन्हित करके उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

Video: पत्नी से अवैध संबंध का पता लगने पर पति ने दोस्त संग मिलकर युवक को दी थी खौफनाक सजा, जानकर उड़ गये सभी के होश

हत्यारोपी बदमाश का पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर

पुलिस बच्ची के हत्यारोपी का पता लगाने के साथ ही उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान बदमाश नाजिर ने पुलिस पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इसमें आरोपी नाजिर के पैरों में दो गोलियां लगी। बदमाश के घायल होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपी से जल्द ही पूछताछ करेंगी।

Chandra grahan 2019: जानिए कब पड़ेगा इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण

पिता का आरोप बेटी के साथ की गई हैवानियत और निर्मम हत्या

लड़की के पिता ने बताया कि मेरी 6 साल की बेटी के साथ आरोपी ने पहले हैवानियत का गंदा खेल खेला बाद में पहचान छिपाने के डर से उसकी उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने तेजाब से उसे जला दिया जिससे शव की पहचान न हो सके। आरोपी मासूम के शव को खंडहर में फेंक कर फरार हो गया। वहीं एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि छह साल की मासूम बेटी सवा महीने से गायब थी। पुलिस उसका पता लगान में जुटी थी। शनिवार को बच्ची की लाश मिल गई। लाश मिलने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर ही रही थी कि अचानक उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी । जवाबी फायरिंग में उसके दो गोलियां दोनो पैरों में लगीं है। उसका उपचार किया जा रहा।