22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: 5 April की रात को जब पूरा देश दीयों से जगमगाया तो Azam Khan की गली में छाया रहा अंधेरा

Highlights 5 अप्रैल की रात को सूनी पड़ी रही सपा सांसद की गली घर में मौजूद है बड़ा बेटा, उसकी पत्नी और दो नौकर Azam Khan, उनकी पत्नी और बेटा हैं जेल में

2 min read
Google source verification
azam_ghar.jpg

रामपुर। 5 अप्रैल (April) यानी रविवार (Sunday) को रात 9 बजे पूरा देश दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट से जगमगाया था। घर की लाइटें बंद कर लोगों ने घरों की छतों या बालकनी पर दीपक जलाए। इस दौरान रामपुर (Rampur) का एक मोहल्ला सबसे अलग नजर आ रहा था। यह मोहल्ला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद (MP) आजम खान (Azam Khan) का है।

पुलिस की आवाज गूंजती रही बस

रविवार को सपा सांसद मोहम्मद आजम खान के मोहल्ला टंकी नंबर—5 में एक भी दिपक नहीं जला। वहां पर न तो किसी सख्स ने मोमबत्ती जलाई और न ही कोई दीया जलाकर उजाला किया गया। इस दौरान गली में अंधेरा छाया रहा। बता दें कि सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम इस समय जेल में हैं। घर में पर इस समय उनके बड़े बेटे अदीब, अदीब की पत्नी और दो नौकर मौजूद हैं। रात को आजम खान की गली में सिर्फ सन्नाटा रहा। उस सन्नाटे को तोड़ रही थीं पुलिस (Police) की आवाजें, जो लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: Bijnor: डीलर ने कम दिया राशन तो ग्रामीण ने लिया Twitter का सहारा, अब भेजा गया नोटिस

नूर महल में हुआ उजाला

कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के महल में जमकर उजाला हुआ। उनके साथ स्वार टांडा के पूर्व विधायक काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां और उनका पोता हमजा अली खान मौजूद रहे। नूर महल में तमाम दीए जलाकर प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया। दीए जलाकर उन्होंने भी कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: 5 April: मिट्टी के दीये नहीं मिले तो संतरे में जला दिया दीपक, मुस्तफा ने कहा— जय हिंद

जया प्रदा ने दिल्ली में जलाए दीए

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर पर ही दीए जलाए। भाई और बेटा सम्राट उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता की कुछ लाइनों के साथ उन्होंने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास शंकरपुर पर भी लोगों ने दीए जलाए। टॉर्च का उजाला किया।