24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: ड्रम में हथौड़े की चोट लगते ही हुआ धमाका, मजदूर की मौके पर ही मौत, कई किलोमीटर तक गूंजी आवाज

Rampur News: यूपी के रामपुर में एक कबाड़ की दुकान में ड्रम काटते समय जोरदार धमाका हो गया, जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Explosion in junk shop in Rampur

Rampur: ड्रम में हथौड़े की चोट लगते ही हुआ धमाका..

Explosion in junk shop in Rampur: रामपुर जिले के गंज क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कबाड़ की दुकान में ड्रम काटते समय अचानक जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ड्रम में हथौड़े की चोट लगते ही हुआ धमाका

यह दर्दनाक हादसा चौकी रज्ज्ड मोहल्ले में स्थित एक कबाड़ की दुकान पर हुआ। काशीपुर गांव निवासी नन्हे की यह दुकान है, जहां कई मजदूर रोज़ाना काम करते हैं। रविवार को मोहल्ला घेर रहमत खां के तीतर वाली पाखड़ निवासी मजदूर साबिर दुकान पर एक पेंट के ड्रम को हथौड़े से तोड़ रहा था।

बताया जा रहा है कि जैसे ही साबिर ने ड्रम पर हथौड़े से वार किया, उसी समय उसमें तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

मजदूर की मौके पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी

धमाके में साबिर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ड्रम में किसी प्रकार का केमिकल या गैस मौजूद हो सकती है, जिसकी वजह से धमाका हुआ।

यह भी पढ़ें:डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस कबाड़ दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है।