
Rampur: बेटी के ससुराल में पिता की पिटाई | Image Source - Social Media
Father beaten up at daughter in-laws house in Rampur: रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग पिता की उसकी बेटी के ससुराल में पिटाई कर दी गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुस्तमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद 28 मई को अपनी बेटी सुमिता की नंद की शादी में शामिल होने के लिए बहूरे की मढ़ेया गांव पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने रामप्रसाद को जंगल में ले जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया।
मौके पर मौजूद रामप्रसाद की छोटी बेटी काजल और नातिन अंजली ने बताया कि बेटी के जेठ और जेठ के ससुर समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने मिलकर रामप्रसाद की बेरहमी से पिटाई की थी। इस मारपीट में रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजन रामप्रसाद को इलाज के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां 14 दिन तक उनका इलाज चलता रहा। परिजनों के अनुसार, सोमवार शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लाया गया था। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें शाहबाद सीएचसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने बेटी के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में शाहबाद थाना प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि परिजनों की ओर से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Jun 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
