31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की गैर-माैजूदगी में हैवान बना पिता, नाबालिग बेटी काे बनाया हवस का शिकार

Highlights बुलंदशहर में एक पिता पर अपनी ही बेटी से दुष्कर्म का आराेप लगा है। पुलिस ने आराेपी पिता काे गिरफ्तार कर लिया है।  

2 min read
Google source verification
रेप प्रतीकात्मक फोटो

रेप प्रतीकात्मक फोटो

रामपुर। यह खबर आपकाे हैरान कर देगी। हैवान बने पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया। आराेप है कि घर में अकेली बेटी के साथ पिता ने दुष्कर्म किया। बाप-बेटी के पवित्र रिश्तें काे कलंकित करने वाली इस घटना काे अंजाम देकर आराेपी पिता भागने की काेशिश कर रहा था लेकिन बेटी ने शाेर मचा दिया। आस-पास के लाेग इकट्ठा हाे गए और आराेपी काे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: नग्न अवस्था में नहाने से टाेका ताे गाेली मारकर कर दी हत्या, आराेपी गिरफ्तार

पुलिस आराेपी पिता से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। इस घटना काे लेकर पूरे गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने पुलिस से भी अपने गुस्से का इजहार करते हुए आराेपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: UP के इस जिले में कोरोना का कहर, 16 टीम लगाकर कराया जा रहा सर्वे

पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नाबालिग बेटी की मां की शिकायत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता काे मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया है। आराेपी के खिलाप पाेक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tablighi Jamaat : जेल से छूटते ही विदेशी जमातियों को पराेसी गई चिकन बिरयानी और कोरमा

बागपत में भी शनिवार काे एक ऐसा ही मामला सामने आया था। बागपत में थाने में पहुंची एक लड़की ने पुलिस काे बताया है कि वह घर की दहलीज में सुरक्षित नहीं है और पिता पिछले तीन वर्षों से उसका याैन शाेषण कर रहा है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आराेपी पिता काे गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Ground Report: लॉकडाउन की मार झेल रहे कुम्हार, मिट्टी के बर्तन न बिकने से हुए बेहाल