
रेप प्रतीकात्मक फोटो
रामपुर। यह खबर आपकाे हैरान कर देगी। हैवान बने पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना लिया। आराेप है कि घर में अकेली बेटी के साथ पिता ने दुष्कर्म किया। बाप-बेटी के पवित्र रिश्तें काे कलंकित करने वाली इस घटना काे अंजाम देकर आराेपी पिता भागने की काेशिश कर रहा था लेकिन बेटी ने शाेर मचा दिया। आस-पास के लाेग इकट्ठा हाे गए और आराेपी काे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस आराेपी पिता से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। इस घटना काे लेकर पूरे गांव में गुस्सा है। ग्रामीणों ने पुलिस से भी अपने गुस्से का इजहार करते हुए आराेपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नाबालिग बेटी की मां की शिकायत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता काे मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया गया है। आराेपी के खिलाप पाेक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
बागपत में भी शनिवार काे एक ऐसा ही मामला सामने आया था। बागपत में थाने में पहुंची एक लड़की ने पुलिस काे बताया है कि वह घर की दहलीज में सुरक्षित नहीं है और पिता पिछले तीन वर्षों से उसका याैन शाेषण कर रहा है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आराेपी पिता काे गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
14 Jun 2020 06:32 pm
Published on:
14 Jun 2020 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
