25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur : मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी, पुलिस बनी गवाह

Rampur : मसवासी पुलिस चौकी पर परिजनों के सामने युवती ने जमकर हंगामा किया। चौकी में ही युवती अपने प्रेमी से शादी कराने की जिद पर अड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Girlfriend insisted on marrying her lover in Rampur police station

रामपुर के मसवासी स्थित शिव मंदिर में युवती की मांग में सिंदूर भरता प्रेमी।

रामपुर की मसवासी पुलिस चौकी पर उस समय हंगामा हो गया। जब एक युवती के परिजनों ने युवक पर कार्रवाई की मांग कर दी। इसकी जानकारी होने पर युवती भी चौकी पहुंच गई। वहां युवती ने जमकर हंगामा किया और अपने परिजनों से ही जान का खतरा बता दिया। इस दौरान युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पकड़ ली।

परिजनों और पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानी युवती
युवती के हंगामे के दौरान पुलिस और परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। कई घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने परिजनों से युवती की इच्छा के अनुसार शादी कराने की बात कही। इसपर परिजनों ने इनकार कर दिया और वहां से चले गए। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को मसवासी स्थित शिव मंदिर में ले जाकर शादी करा दी।

शादी के बाद खुशी-खुशी गई प्रेमी के घर
इसके बाद प्रेमी युवक प्रेमिका को अपने साथ खुशी-खुशी घर ले गया। घटना नगर के मुहल्ला भूबरा की है। यहां के सोनू ने बताया कि उसका मोहल्ले की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका परिजन विरोध कर रहे थे। इसके चलते शुक्रवार की शाम प्रेमिका घर छोड़कर उसके घर पहुंच गई। दोनों ने शादी कर ली है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग