22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाले आतंकियों की पेशी टली, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें वीडियो

सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 2008 में हुए फिदायनी हमले के सभी आरोपियों की शुक्रवार को होने वाली पेशी टाल दी गई है।

2 min read
Google source verification
court

सीआरपीएफ जवानों पर हमले करने वाले आतंकियों की पेशी टली, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें वीडियो

रामपुर। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 2008 में हुए फिदायनी हमले के सभी आरोपियों की शुक्रवार को होने वाली पेशी टाल दी गई है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को बरेली सेंट्रल जेल व लखनऊ सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में उबाल है। इसके चलते ही रामपुर न्यायालय में हड़ताल होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है।

यह भी पढ़ें : भरे मन से शहीद के पिता ने कहा- बेटे की शहादत पर गर्व, लेकिन मोदी सरकार को इस तरह लेना होगा बदला

बता दें कि 1 जनवरी 2008 की सुबह को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर फिदायनी हमला हुआ था। जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट पर खड़े रिक्शा चालक को भी आतंकियों ने मार दिया था। इसके बाद 10 फरवरी 2008 को एटीएस, एसटीएफ, सिविल पुलिस ने मिलकर रामपुर रोडवेज से पांच आतंकी हमलावरों को गिरफ्तार किया था। जिनके नाम कौसर फारुखी, गुलाब खान, शरीफ हसन, जंग बहादुर खान, फईम अंसारी हैं।

उसी दिन लखनऊ से तीन आतंकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई। जिनके नाम इमरान सहजाद, मुहम्मद फारूख और सवा उदीन हैं। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई उन्हें लखनऊ सेंट्रल जेल में रखा गया है। इसके अलावा जिनकी गिरफ्तारी रामपुर रोडवेज से हुई थी उन्हें बरेली सेंट्रल जेल में रखा गया है। इन सभी को शुक्रवार को रामपुर न्यायलाय में पेशी पर लाया गया था। हालांकि कोर्ट में हड़ताल के चलते इनकी पेशी नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें : शहीद के घर पर पहुंचे एसपी तो पिता और भाई ने किया यह काम- देखें वीडियो

गौरतलब है कि सभी आतंकी हमलावरों के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश हो चुके हैं। साथ ही इस केस में सभी गवाहों के बयान भी हो चुकें हैं और कोर्ट में 313 की कार्रवाई चल रही है। जहां पर सभी आतंकी हमलावरों के बयान दर्ज होने हैं। इसी को लेकर रामपुर कोर्ट में सभी आतंकी हमलावरों की पेशी होनी थी।