
सीआरपीएफ जवानों पर हमले करने वाले आतंकियों की पेशी टली, सामने आई ये बड़ी वजह, देखें वीडियो
रामपुर। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 2008 में हुए फिदायनी हमले के सभी आरोपियों की शुक्रवार को होने वाली पेशी टाल दी गई है। इसके साथ ही सभी आरोपियों को बरेली सेंट्रल जेल व लखनऊ सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद लोगों में उबाल है। इसके चलते ही रामपुर न्यायालय में हड़ताल होने के कारण सुनवाई टाल दी गई है।
बता दें कि 1 जनवरी 2008 की सुबह को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर फिदायनी हमला हुआ था। जिसमें 7 जवान शहीद हुए थे। इसके अलावा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के गेट पर खड़े रिक्शा चालक को भी आतंकियों ने मार दिया था। इसके बाद 10 फरवरी 2008 को एटीएस, एसटीएफ, सिविल पुलिस ने मिलकर रामपुर रोडवेज से पांच आतंकी हमलावरों को गिरफ्तार किया था। जिनके नाम कौसर फारुखी, गुलाब खान, शरीफ हसन, जंग बहादुर खान, फईम अंसारी हैं।
उसी दिन लखनऊ से तीन आतंकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई। जिनके नाम इमरान सहजाद, मुहम्मद फारूख और सवा उदीन हैं। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई उन्हें लखनऊ सेंट्रल जेल में रखा गया है। इसके अलावा जिनकी गिरफ्तारी रामपुर रोडवेज से हुई थी उन्हें बरेली सेंट्रल जेल में रखा गया है। इन सभी को शुक्रवार को रामपुर न्यायलाय में पेशी पर लाया गया था। हालांकि कोर्ट में हड़ताल के चलते इनकी पेशी नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि सभी आतंकी हमलावरों के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश हो चुके हैं। साथ ही इस केस में सभी गवाहों के बयान भी हो चुकें हैं और कोर्ट में 313 की कार्रवाई चल रही है। जहां पर सभी आतंकी हमलावरों के बयान दर्ज होने हैं। इसी को लेकर रामपुर कोर्ट में सभी आतंकी हमलावरों की पेशी होनी थी।
Updated on:
15 Feb 2019 06:27 pm
Published on:
15 Feb 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
