31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के इस सांसद के खिलाफ एक हुए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता, जानिए क्या है पूरा मामला

मुख्य बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने गृहमंत्री को पत्र भेजकर की थी यह कार्रवाई की मांग भाजपा नेता शत्रु संपत्ति को लेकर दी यह जानकारी आजम खान पर जौहर विश्वविद्यालय में शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप

2 min read
Google source verification
news

डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, दो हुए फरार- देखें वीडियो

रामपुर। जिले में रामपुर विधानसभा सीट से नौ बार विधायक रहने के बाद सांसद बने सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन पर लगातार कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही उनके खिलाफ अब कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता भी एक हो गये है। दरअसल कांग्रेस नेता द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के पास पत्र भेजा गया था। इस पत्र में उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय में अवैध तरीके से शत्रु संपत्ति को शामिल करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही इस पर कार्रवाई की अपील की। ऐसे में आजम खान के लिए मुसीबत और बढ़ गई।

एक ही रात में चोरों ने तीन घरों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सुबह आते ही सड़क पर उतरे ग्रामीण

भाजपा के साथ कांग्रेस नेता भी लगाई कार्रवाई की गुहार

दरसअल भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सांसद आजम खान पर आरोप लगाया था कि पाक नागरिक की संपत्ति जो कि शत्रु संपत्ति की भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे खुर्द- बुर्द कर जौहर विश्वविद्यालय की जमीन में शामिल कर लिया। इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं तीन जून को इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री नवाब काजीम अली उर्फ नइम मियां ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र भेजा। इसमें पत्र से उन्होंने कहा कि सांसद आजम खान का जौहर विश्वविद्यालय में अवैध तरीके से शत्रु संपत्ति को शामिल कर लिया गया। इस जमीन को उन्होंने मुक्त कराने की मांग की है। इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें अवगत कराया कि इस प्रकरण में परीक्षणोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

50 हजार के इनामी को भागने में मदद करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे कराया था फरार

अब अमित शाह ने कांग्रेस मंत्री के पत्र का दिया जवाब

मंगलवार को भारत के गृह मंत्री अमित ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि आपकी शुभेच्छाएं एवं स्नेह मेरे लिए मजबूत आधार हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां को भेजे पत्र में कहा है कि 'मेरे गृह मंत्री नियुक्त होने पर आपके द्वारा प्रेषित शुभेच्छा-पत्र प्राप्त कर प्रसन्नता हुई। पत्र में कहा गया है कि शत्रु जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे को लेकर कहा कि प्रकरण परीक्षणोपरांत कार्रवाई की जाएगी।