
Rana Sugar Mill: राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स की छापेमारी..
Rana Sugar Mill: रामपुर जिले के शाहबाद के करीमगंज गांव स्थित राणा शुगर मिल पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने छापेमारी की। राणा शुगर मिल परिसर में करीब 6 गाड़ियों में सवार अधिकारी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ के छापेमारी की है। मिल के कई बड़े पदाधिकारियों से इनकम टैक्स अधिकारियों ने पूछताछ की।
सभी मिल कर्मचारियों के फोन बंद जा रहे हैं। किसानों के अलावा बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जबकि पुलिस कर्मी भी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश मौर्य ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग की टीम आय-व्यय का रिकार्ड देख रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग की टीम मिल के अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, मिल के अंदर चल रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
Published on:
06 Feb 2025 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
