9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जेल में रेप के आरोपी भाजपा नेता से मिलने गए साक्षी महाराज पर जया प्रदा ने कह दी ऐसी बात, अब हो रही चर्चा

-रामपुर की पूर्व सांसद जयापर्दा पहुंची रठोडा शिव मंदिर पहुंचीं -जया प्रदा ने कहा यह प्राचीन काल का शिव मंदिर है, यहां जो भी आता है उसकी मन्नत पूरी होती है -इस दौरान भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

less than 1 minute read
Google source verification
jaya prada

VIDEO : जेल में रेप के आरोपी भाजपा नेता से मिलने गए साक्षी महाराज पर जया प्रदा ने कह दी ऐसी बात, अब हो रही चर्चा

रामपुर। पूर्व सांसद जया प्रदा तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रठोडा शिव मंदिर पहुंचीं। जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। इस दौरान जया प्रदा ने कहा यह प्राचीन काल का शिव मंदिर है। यहां जो भी आता है, जो भी मन्नत मांगता है, यहां उसकी मन्नत पूरी होती है। मैं खुद जब जब रामपुर आती हूँ, तब यहां मंदिर में आकर जल चढ़ती हूँ।

यह भी पढ़ें : मायावती के बाद अब ये भी दे सकते हैं अखिलेश को झटका, जल्द हो सकता है आखिरी ऐलान

उन्होंने कहा कि मंदिर में लोगों के बैठने के लिए कुछ दिक्कते हैं। बहुत जल्द यह दिक्कते खत्म हो जाएंगी। इसके लिए हम बड़े स्तर पर काम करेंगे। साक्षी महाराज के जेल में रेप आरोपी भाजपा नेता से मिलने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेप के आरोपी से जेल में मिलने अगर वह गए हैं, तो कोई बात नही। जेल में मिलने जाना चाहिये। इस पर किसी की कोई पाबांदी नहीं है।

यह भी पढ़ें : UP Police के इस व्यवहार ने लूट ली महफिल, जिसने भी देखा वह बोला- 'वाह-वाह'

गौरतलब है कि जया प्रदा जब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रामपुर की सरजमीं पर आईं, तब भी उन्होंने इस मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेख किया था। उनका कहना है कि अब वह रामपुर छोड़कर नहीं जाएंगी और यहीं रहकर लोगों की सेवा करेंगी।