26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले बच्चों के सिर से पिता का उठ गया साया, अब कोरोना ने छीन लिया मां का भी साथ

Highlights: -कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत से जिले में मचा हड़कंप-मुरादाबाद के टीएमयू में महिला थी भर्ती-24 घंटेंं में दस नए कोरोना मरीज

2 min read
Google source verification
corona death

corona

रामपुर। मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती हुई कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला सिविल लाइंस क्षेत्र के रामनाथ कालोनी में रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार कई साल पहले उनके पति का इंतकाल हो गया था। महिला एक बेटी और बेटा के साथ अपने मकान में रहती थी। महिला के मरने से घर मे कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों का दावा, कोरोना संक्रमितों को अंतिम स्टेज पर जाने से बचाती है योग क्रिया जलनेति

उधर, गत 24 घंटों में आई रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कोरोना के 10 नए मरीज मिले। इनमें टांडा तहसील में तैनात लेखपाल, टांडा तहसील के ही एक अन्य कर्मचारी, विकास भवन के डूडा कार्यालय की महिला कर्मचारी और विकास भवन में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा भब्बलपुरी टांडा का हेयर ड्रेसर की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि नौ जुलाई को लैब में भेजे सेंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इसके अलावा चार की जांच रिपोर्ट जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से आई है। लैब की रिपोर्ट में 350 निगेटिव हैं। एक पुराना मरीज ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया है। 10 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इनमें विकास भवन के डूडा कार्यालय की महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजीटिव है, जो रफत कालोनी ज्वालानगर की रहने वाली है। विकास भवन में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी में भी कोरोना संक्रमण मिला है। टांडा तहसील के दो कर्मचारी पॉजीटिव मिले है। इनमें एक लेखपाल भी हैं, जो शहर कोतवाली के मुहल्ला घेर मर्दान खां में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: इस IPS ने ढूंढ लिया छिपे हुए कोरोना मरीजों तक पहुंचने का फॉर्मूला, अब हर संक्रमित को मिलेगा इलाज

शहर कोतवाली के ही मुहल्ला राजद्वारा का एक युवक भी संक्रमित मिला है। युवक जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ से जांच कराने आया था। उसका आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई, जो पॉजीटिव मिली है। स्वार तहसील के शेखुपुरा की एक महिला भी संक्रमित मिली है। उसे जिला अस्पताल के आई सर्जन ने आपरेशन से पहले कोरोना की जांच के लिए भेजा था। शहर कोतवाली के ही मुहल्ला जोकीराम की बगिया बेरियान का एक युवक भी संक्रमित मिला है। काशीपुर स्वार का एक युवक और ज्वालानगर में इमामबाड़ा के निकट रहने वाला एक युवक भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा भब्बलपुरी टांडा का एक हेयर ड्रेसर भी कोरोना पॉजीटिव आया है। सभी संक्रमितों को जौहर यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। इनके स्वजनों और संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

गलती से चढ़ गया पुराने संक्रमित का नाम

सीएमओ सुबोध कुमार ने बताया कि रविवार को जिन नौ लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी, उसमें एक नाम रिपीट हो गया था। वह पहले से संक्रमित था। उस रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या आठ मानी जाए। इसके अलावा एक पुराना मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 445 हो गई है। इनमें छह की मौत हो चुकी है, जबकि 371 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीज 68 हैं।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग