29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान, वजह कर देगी हैरान

Rampur News: रामपुर जिले के बिलासपुर में शादीशुदा महिला ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। पुलिस ने फंदे से उसका शव नीचे उतारा और डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur Suicide News

Rampur Suicide News: रामपुर जिले में बिलासपुर के चंदेन गांव में यह घटना सोमवार देर शाम की बताई गई है। गांव निवासी ओम प्रकाश कश्यप मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। सोमवार की दोपहर वह किसी काम से नगर आया हुआ था। घर पर उसकी 20 वर्षीय पत्नी सुमन कश्यप व उसका डेढ़ वर्ष का पुत्र सास व जेठ मौजूद थे। बताया जाता है कि शाम करीब पांच बजे गांव की एक महिला उसके घर पहुंची। तो घर का दरवाजा खुला था पर अंदर कोई नहीं था।

फांसी के फंदे पर झूलती मिली विवाहिता
इसके बाद जब उसने कमरे में जाकर देखा तो सुमन फांसी के फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद उसकी चीख निकाल गई। महिला का शोर-शराबा सुनकर मृतका की सास व जेठ व अन्य पड़ोसी भी मौके पर आ गए। तभी मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर, तहसीलदार निश्चय कुमार व प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने परिजनों से मामले की जानकारी कर मृतका का शव फंदे से नीचे उतरवाया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें:तोगड़िया बोले- काशी-मथुरा में भी लगाएंगे ताकत, राम मंदिर के लिए सहयोग दिया

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया कि मृतका मूलतः नवाबगंज की रहने वाली थी। उसने करीब तीन वर्ष पूर्व ओम प्रकाश से प्रेम विवाह किया था। विवाह के पश्चात सुमन का अपने मायके आना-जाना कम हो गया था। बताया जाता है कि सुमन के मायके वाले इस विवाह से संतुष्ट नही थे। विवाह के बाद सुमन ने डेढ़ वर्ष पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया। फांसी पर झूलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।