29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद बोले संसद में नींद आना इंसानी गलती, रामपुर में डीएम से मिले मोहिब्बुल्लाह नदवी, आजम के सवाल पर झाड़ा पल्ला

Rampur News: यूपी के रामपुर से सपा के नवनिर्वाचित सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने कहा है कि संसद में नींद आना एक इंसानी गलती है। इसके साथ ही आजम खान के रिजॉर्ट पर प्रशासन के बुलडोजर चलने के बारे में कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mohibbullah Nadvi met DM in Rampur

Rampur News

Rampur News In Hindi: रामपुर में नवनिर्वाचित सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी ने आज जिला अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह रामपुर की जनता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मानसून और बरसात को देखते हुए जिन लोगों के घर बाढ़ की जद में आ रहे हैं, उनके बारे में राहत कार्य के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही जिले के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार लाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए भी बातचीत जारी है। युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाएगा। संसद में पहली बार पहुंचे मोहिबुल्लाह नदवी को नींद आ गई थी। इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि संसद में सोना एक इंसानी गलती है। संसद के वक्त में कुछ फेर बदल किया गया था, इसलिए ऐसा हुआ।

वहीं जिले में आज प्रशासन द्वारा आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने खाद के गड्ढों की सरकारी जमीन पर हमसफर रिजॉर्ट का कुछ हिस्सा बना लिया। इस पर सांसद मोहिब्बुलाह नदवी ने कहा कि उन्हें इसका इल्म नहीं है।