28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा एयरपोर्ट के CDO निकोलस शेंक का रामपुर में भव्य स्वागत, ज्यूरिख कंपनी कर रही 1 हजार हेक्टेयर में कंस्ट्रक्शन

Rampur News: नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य विकास अधिकारी निकोलस शेंक का रामपुर आगमन पर शाही अंदाज में स्वागत किया गया।

2 min read
Google source verification
Noida Airport CDO Nicholas Schenk received welcome in Rampur

नोएडा एयरपोर्ट के CDO निकोलस शेंक का रामपुर में भव्य स्वागत..

Nicholas Schenk received welcome in Rampur: यूपी सरकार के अहम प्रोजेक्ट नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य विकास अधिकारी निकोलस शेंक का रामपुर के ऐतिहासिक नूर महल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, नवाबजादी समन अली खान और शाही परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। नूर महल के पीआरओ काशिफ खां भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

बर्दा लक्जरी और वेलकम होम के निदेशक भी पहुंचे रामपुर

इसके अलावा, शेंक के साथ बर्दा लक्ज़री के प्रिंट संचालन एवं रणनीति निदेशक साइमन क्लेज़ और वेलकम होम लक्ज़री रियल एस्टेट सर्विसेज़ की संस्थापक सुश क्लेज़ भी रामपुर पहुंचे।

24 वर्षों के अनुभव के साथ बड़े प्रोजेक्ट्स के विशेषज्ञ

निकोलस शेंक ने फरवरी 2020 में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्हें 24 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं। उनकी जिम्मेदारियों में हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे का विकास, रणनीतिक योजना, मास्टर प्लानिंग, डिजाइन, कार्यान्वयन, निर्माण, इंजीनियरिंग, रखरखाव, खरीद, स्थिरता और पर्यावरण से जुड़े कार्य शामिल हैं।

वैश्विक अनुभव के साथ भारत में महत्वपूर्ण भूमिका

निकोलस शेंक 2006 से ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के साथ जुड़े हुए हैं और संगठन के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने शुरुआत में ज्यूरिख में मास्टर प्लानिंग विभाग में काम किया और बाद में दो साल से अधिक समय तक बेंगलुरु में भी सेवाएं दीं। भारत में कार्य करने के अलावा, उन्होंने ब्राजील, कजाकिस्तान और कोलंबिया में भी विभिन्न परियोजनाओं का नेतृत्व किया है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में तूफान और बारिश से तबाही, गेहूं की फसल बर्बाद, कच्चे मकान और सैकड़ों पेड़ गिरे

रामपुर के ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण

रामपुर प्रवास के दौरान निकोलस शेंक ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करेंगे। वे रामपुर रज़ा लाइब्रेरी और गांधी समाधि का भी भ्रमण करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग