1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम के गढ़ में कमल खिलाने के बाद आकाश सक्सेना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी मन की बात में मुस्लिम महिलाओं से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ‘मन की बात’ में मुस्लिम महिलाओं से बात करेंगे। इसके लिए आजम खान के गढ़ रामपुर नगर विधानसभा को चुना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi talk to muslim women

पीएम मोदी मन की बात में रामपुर के मुस्लिम महिलाओं से बात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 102 वां एपिसोड रविवार को आएगा। इस बार मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं भी स्क्रीन पर नजर आएंगी। इसके लिए रामपुर नगर विधानसभा का चयन किया गया है। इसकी जिम्मेदारी बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली को दी गई हैं।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम इस बार रामपुर वासियों के लिए खास होने वाला है। दरअसल रामपुर नगर विधानसभा आजम खान का गढ़ रहा है। लेकिन हाल ही हुए उपचुनाव में आकाश सक्सेना ने यहां बीजेपी का कमल खिलाया है। यही कारण है कि पीएम मोदी एक बार फिर पीएम मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रामपुर को शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP Weather Update: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, इन जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना
रंगोली मंडप में आयोजित होगा कार्यक्रम
मन की बात कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभाओं को शामिल किया गया है। जिसमें रामपुर की नगर विधानसभा और ललितपुर की जोखरा विधानसभा शामिल हैं। इस कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में नगर विधायक आकाश सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है। विधायक ने बताया कि मन की बात में रामपुर की मुस्लिम महिलाएं स्क्रीन पर नजर आएंगी। रविवार को यह कार्यक्रम सुबह ग्यारह बजे रंगोली मंडप में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। अब उन्होंने रामपुर की मुस्लिम महिलाओं को सम्मान देकर रामपुर का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।