7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal Violence: रामपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया हाउस अरेस्ट, घरों के बाहर पुलिस बल रहा तैनात

Sambhal Violence: यूपी के रामपुर में कांग्रेसियों के संभल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। रामपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट किया। इस बीच घरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Police put Congressmen under house arrest in Rampur

Sambhal Violence: रामपुर में पुलिस ने कांग्रेसियों को किया हाउस अरेस्ट..

Sambhal Violence News: संभल जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया और घरों के बाहर पुलिस बल तैनात है। सोमवार की सुबह जब कांग्रेसी घरों से बाहर निकले तो, उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू को हिरासत में लेने के बाद पूर्व विधायक के आवास पर छोड़ दिया।

घरों के बाहर पुलिस बल रहा तैनात

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल संभल जाने वाला था। जिसमें रामपुर से एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। ताकि, वे लोग संभल नहीं जा सकें। इस बीच घरों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 6 कारें बरामद, 2 शातिर अरेस्ट

कांग्रेसियों को किया हाउस अरेस्ट

एआईसीसी के सदस्य मुतिउर रहमान खां बब्लू ने बताया कि कांग्रेसियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि संभल में कांग्रेसी मोहब्बत की दुकानें खोलने के लिए जा रहे थे। कांग्रेसी अहिंसा को मानने वाले लोग हैं। भाजपा देश में नफरत फैला रही है। लेकिन, राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत फैलाने का काम किया है। कहा कि कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभल जाकर यह घटना के बारे में जानना चाहता था। लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया है।