29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता बोले- ससुरालियों ने बेटी को पीटकर मार डाला

Rampur Crime: यूपी के रामपुर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पति पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pregnant woman dies under suspicious circumstances in Rampur

Rampur Crime News

Rampur Crime News: रामपुर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पति पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि दस हजार रुपए और मोटर साइकिल न देने पर अक्सर पति मारपीट करता था। इलाज के लिए पति रुपए मांग रहा था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बरेली के अटाबरा थाना सिरौली के रहने वाले चंद्रपाल ने अपनी सबसे छोटी बेटी पिंकी (20) की शादी ओमवीर से की थी। ओमवीर थाना शाहबाद के नबीगंज जदीद का रहने वाला है। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई। पिता ओमप्रकाश ने बताया कि ओमवीर हमेशा रुपयों की मांग करता था। पिंकी 7 माह की गर्भवती थी और उसके पैर में चोट का इलाज होना था। लेकिन पति इलाज के लिए भी रुपए मांगता था।

कहता था उसके पास इलाज के पैसे नहीं हैं। इसी के चलते अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। बीती रात ओमवीर ने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। हत्या करके उन्हें फोन पर बताया कि उनकी बेटी खत्म हो गई है। परेशान परिजनों ने जाकर देखा तो पिंकी के शरीर पर चोट के निशान मिले।

परिजनों ने पति समेत आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया दिया। इसके साथ ही आरोपी पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।