
Pulwama Attack: सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, कहा-ये तो होना ही था
रामपुर। एक तरफ जहां पूरा देश CRPF के वीर जवानों की सहादत को सलाम कर रहें हैं, उन्हें नमन कर रहें, तो परिजन जवानों की शहादत से गमगीन हैं और आतंकियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ देश के ऐसे नेता हैं, जो शहीदों की शहादत पर राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नही आ रहें। कुछ ऐसा ही बयान सामने आया है सपा नेता आजम खान का सामने आया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान का कहना है कि जांच एजेंसियों से जब राजनीतिक काम करवाएंगे तो बुरा ही होगा।
आजम खान ने कहा कि अगर सरकार जांच एजेंसियों से राजनीतिक काम कराएगी तो ये तो होना ही था। उन्होंने कहा कि सरकार ने जांच एजेंसियों को ममता बनर्जी की जांच करा रहे हैं, और भी कई विपक्षी नेताओं की जांच करा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में मुलायम सिंह यादव के पीएम मोदी के दुबारा पीएम बनने के बयान पर कहा कि मुलायम सिंह को इस कदर मजबूर कर दिया गया कि जिसे वो कभी नहीं बोलना चाहते हैं वो शब्द उन्हें बोलने पड़े। मुलायम सिंह के बलिदान को खत्म कर दिया।
Updated on:
15 Feb 2019 04:51 pm
Published on:
15 Feb 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
