1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: एडीएम ने मुस्लिम लीग के जिलाध्‍यक्ष से कहा- यहां दलाली नहीं चलेगी, जानिए क्‍या है मामला

खास बातें- एडीएम प्रशासन ने डीएम कार्यालय में लगाई नेता जी को फटकार कुछ दिन से धरने परे बैठे थे मस्लिम लीग के जिलाध्‍यक्ष धारा 144 का हवाला देते हुए कहा गया था हटने काे

2 min read
Google source verification
rampur

रामपुर। मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष को मंगलवार को कलेक्ट्रेट आना महंगा पड़ गया। एडीएम प्रशासन ने उन्‍हें डीएम कार्यालय में जमकर फटकार लगा दी। उन्‍होंने मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष से कहा कि यहां दलाली नहीं चलेगी। कांसीराम कॉलोनी में रहने वाले पात्रों-अपात्रों की जांच हमारी टीम पहले से ही कर रही है। आप लोगों और महिलाओं को बरगलाकर यहां लाकर प्रदर्शन करना चाहते हो। इसके बाद मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष वहां से फौरन चले गए।

धरने पर बैठे हैं फारुख मियां

दरअसल, मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष फारुख मियां चार-पांच दिन से कांसीराम काॅलोनी में धरने पर बैठे थे। उनके साथ कई महिलाएं भी थीं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे धरने के लिए मना किया। उनको इस बीच बताया गया कि त्‍यौहार के देखते हुए जिले में धारा 144 लगी है। लेकिन फारुख नहीं माने और उन्होंने अपना धरना कायम रखा।

यह भी पढ़ें:CRPF के जवान से चार पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता, एसएसपी ने कहा- यू आर सस्‍पेंडेड

यह कहा एसडीएम ने

सोमवार शाम को प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि वे चार लोग डीएम के यहां आएं और अपनी बात बताएं। इस पर फारुख ने कुछ और महिलाओं को जिला कलेक्ट्रेट पर बुला लिया। इसको लेकर एडीएम भड़क गए। उन्होंने उससे कहा कि यहां पर दलाली नहीं चलेगी। एसडीएम जगदंबा प्रसाद ने बताया कि सभी काॅलोनियों में रहने वालों लोगों की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर ही पात्रों से उनके आवास खाली कराकर पात्रों को दिलाए जाएंगे। एक युवक प्रशासन के काम में दखल दे रहा है। उनका कहना है क‍ि फारुख अपने लेटरपेड पर बता रहा है कि पिछले 4-5 साल से 200 परिवार कांसीराम कॉलोनी में रह रहे हैं। उनका मकान खाली कराने के लिए एसडीएम ने बोला है। हम जांच करा रहे हैं। जांच में जो सही होगा, वहीं करेंगे। इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए बोला गया है।

यह भी पढ़ें: किराए के बराती और किराए का पिता लाकर कर ली शादी, अब जुड़वां बच्चों को लेकर हुआ रफूचक्कर

यह कहा मुस्लिम लीग के जिलाध्‍यक्ष ने

वहीं, मुस्लिम लीग के जिलाध्‍यक्ष फारुख ने कहा कि वह खुद चार-पांच दिन से धरने पर हैं। यहां पर 200 लोग कई साल से रह रहे हैं। वे पात्र हैं। उन्होंने कई बार डीएम के यहां शिकायत की पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। आज जब वह यहां आए उनके साथ बुरा सलूक किया गया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर