Rampur News: एक बार फिर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रामपुर में गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सपा नेता आजम खान और अब्दुल्ला खान की पेशी हुई।
Khan Azam News in Rampur: बतादें कि जौहर यूनिवर्सिटी में नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। अब 15 नवंबर को अगली सुनवाई होगी।
कोर्ट में ट्रायल हुआ शुरू
जौहर यूनिवर्सिटी में नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल शुरू कर दिया है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 नवंबर की तारीख तय कर दी।
मशीन को गड्ढा खोदकर किया था बरामद
बीते साल सितंबर में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी से पालिका की सफाई मशीन बरामद हुई थी। यह मशीन पुलिस ने यूनिवर्सिटी में गड्ढा खोदकर बरामद की थी। इस मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी आरोपी हैं। एक ओर जहां इस मामले में उनकी जमानत अर्जी एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है तो वहीं दूसरी ओर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
कोर्ट ने आजम और अब्दुल्ला को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन पर्याप्त सुरक्षा बल न होने की वजह से उनकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। आजम की सीतापुर जेल से और अब्दुल्ला की हरदोई जेल से पेशी हुई। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में ट्रायल शुरू हो चुका है। अब अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी।