13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: आजम खान के गढ़ में सेंध लगाने वाले बीजेपी विधायक आकाश सक्‍सेना को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी, जानें वजह

Akash Saxena News: बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की केंद्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। अब विधायक उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ कमांडो के सुरक्षा घेरे में चलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur bjp mla akash saxena gets y plus security cover

बीजेपी विधायक आकाश सक्‍सेना को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी मिली है।

Rampur News: आजम खान का किला ध्वस्त करने वाले आकाश को अब केंद्र सरकार ने तोहफा दिया है। सपा नेता आजम खान के धुरविरोधी और भाजपा के रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए अब उन्‍हें वाई प्‍लस सुरक्षा दी है। इसके तहत उन्‍हें यूपी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की प्‍लाटून सुरक्षा देगी। प्‍लाटून में 18 जवान शामिल होते हैं।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। इनमें सबसे अहम आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवाने के मामले हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान की विधायकी जा चुकी है और आकाश सक्सेना अब रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

शहर विधानसभा सीट पर पहली बार खिला है कमल

यह वही सीट है जिस पर आजम खान का एकछत्र राज हुआ करता था। उन्हें चुनाव में हराना मुश्किल माना जाता था, लेकिन दिसंबर 2022 में हुए उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना जीत गए और शहर विधानसभा सीट पर पहली बार कमल खिला। ऐसे में विधायक बनने के बाद आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठी। खुफिया इनपुट और संवेदनशीलता के बाद केंद्र सरकार ने आकाश सक्सेना की सुरक्षा बढ़ा दी है।