22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur CRPF Attack: कोर्ट में सुनवाई पूरी, दो आरोपी बरी, कोर्ट शनिवार को सुनाएगी फैसला

Highlights रामपुर सीआरपीएफ हमले में बहस पूरी दो आरोपी हुए बरी शनिवार को सुनाएगी कोर्ट सजा

2 min read
Google source verification
rampur_crpf_attack.jpg

रामपुर: लगभग बारह साल पुराने सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमले के मामले में रामपुर कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद छह आरोपियों को कुसूरवार माना है। जबकि दो आरोपियों को बरी कर दिया गया है। अदालत इनकी सजा का ऐलान अब शनिवार को करेगी। इस दौरान पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सरकारी वकील दलविंदर सिंह ने कोर्ट के निर्णय की जानकारी दी। उनके मुताबिक उन्होंने कोर्ट से सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंAyodhya Verdict से पहले जारी हुई बड़ी गाइडलाइन, पालन नहीं करने पर जाना होगा जेल, देखें वीडियो

ये हुए बरी

करीब 12 साल पहले हुई इस घटना के मुकदमे में पिछले शनिवार को बहस पूरी हो गई थी। आज पहली नवंबर को अदालत ने फैसला सुनाते हुए सीआरपीएफ आतंकी हमले के आरोप से कौसर फारूकी और गुलाब खान बरी कर दिया। इनमें कौसर फारूकी कुंडा प्रतापगढ़ का और गुलाब खान खजुरिया रामपुर का रहने वाला है। जबकि दो पाकिस्तानी समेत छह को सीआरपीएफ हमले में दोषी करार दिया गया है। अपर जिला जज संजय कुमार ने यह फैसला सुनाया । इन्हें सजा कल सुनाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंBig News: सरकारी अस्पताल में गई थी गर्भवती महिला, तभी टॉयलेट से सुनाई दी बच्चे की किलकारी- देखें वीडियाे

ये था मामला

यहां बता दें कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 31 दिसंबर 2007 की रात आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक रिक्शा चालक की भी जान इस हमले में गई थी। पुलिस ने हमले के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें पाक अधिकृत कश्मीर का इमरान, मोहम्मद फारूख, मुंबई गोरे गांव का फहीम अंसारी, बिहार के मधुबनी का सबाउद्दीन सबा, प्रतापगढ़ के कुंडा का कौसर खां, बरेली के बहेड़ी का गुलाब खां, मुरादाबाद के मूंढापांडे का जंग बहादुर बाबा खान और रामपुर के खजुरिया गांव का मोहम्मद शरीफ शामिल हैं। आज सुबह इन्हें कड़ी सुरक्षा में रामपुर कोर्ट लाया गया।

यह भी पढ़ेंKnowledge@Patrika: जानिए, कितनी होती है IAS और IPS की सैलरी, किसके पास है ज्यादा Power

कल होगा सजा का ऐलान

बचाव पक्ष की ओर से दिल्ली के अधिवक्ता एमएस खान के साथ स्थानीय अधिवक्ता मोहम्मद जमीर रिजवी और नावेद खां ने बहस की है। जबकि अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी दलविंदर सिंह डंपी और एटीएस लखनऊ की ओर से आए अधिवक्ता अतुल ओझा ने बहस की। अभियोजन पक्ष ने आरोपितों के घटना में शामिल होने का तर्क देते हुए कड़ी सजा की मांग की। शासकीय अधिवक्ता दलवीर सिंह ने बताया कि बहस पूरी हो गयी है। कोर्ट ने दो को बरी कर दिया है अब आरोप सही पाए जाने के बाद सजा का ऐलान कल होगा।