
रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार से राशन बंटना शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच डीएम ने चेतावनी दी है कि अगर कोई अपात्र सस्त गल्ले की दुकान से राशन लेते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की शिकायत करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: देवबंदी आलिम ने कहा— गर्भवती महिलाएं न रखें रोजा
इनको ही मिलेगा राशन
रामपुर में भी शुक्रवार से राशन मिलना शुरू हो गया है। इसको देखते हुए डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि केवल पात्रों को ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन मिलेगा। अगर कोई अपात्र व्यक्ति सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने पहुंचा तो उस पर कार्रवाई होगी। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है। यह टीम जिले की दुकानों पर राशन लेने वालों पर नजर रखेगी।
यह है नंबर
इसके साथ ही डीएम ने एक मोबाइल नंबर 9389172489 भी जारी किया है। डीएम आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि अगर कोई अपात्र व्यक्ति राशन लेने जाता है या वह राशन ले रहा है तो आम लोग इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद टीम इसकी पड़ताल करेगी। इसके बाद उसका राशन कार्ड जब्त कर लिया जाएगा। शिकायत मिलने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नंबर पर कार्ड धारक उन राशन डीलरों की भी शिकायत कर सकते हैं, जो नियमानुसार उनको कम राशन दे रहे हैं। डीएम ने यह भी कहा कि जिन अपात्र लोगों का राशन कार्ड बन गया है वे खुद अपना कार्ड सरेंडर कर दें।
Published on:
02 May 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
