
Video: रामपुर के डीएम ने आजम खान को बोला- थैंक्यू, जानिए क्यों
रामपुर। जिला अधिकारी आंजनेय कुमार ने मंगलवार देर शाम को सभी वोटरों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी व सपा नेता आजम खान को थैंक्यू बोला। रामपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को 63.26 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 2014 में यह 59.32 परसेंट था।
विधानसभाओं में इतने वोट पड़े
आपको बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर इस बार पिछली बार के मुकाबले करीब 4 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। विधानसभाओं की बता करें तो स्वार में 68.61, चमरोवा में 64.04, बिलासपुर में 68.01, नगर में 52.79 और मिलक में 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, वोटिंग के बाद डीएम आंजनेय कुमार ने अच्छे वोटिंग परसेंटेज के लिए सभी वोटरों व प्रत्याशियों को बधाई दी। खासतौर से उन्होंने सपा नेता आजम खान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आजम खान अच्छी तरह से लोकतंत्र को समझते हैं। उन्होंने इसमें सहयोग किया। उनके कार्यकर्ताओं ने शांति के साथ मतदान में सहयोग दिया। उन प्रत्याशियों और वोटरों को भी धन्यवाद, जिनकी वजह से जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ था, तब ईवीएम को लेकर कुछ खबरें मिली थीं, लेकिन कोई मशीन खराब नहीं हुई है। शुरुआती समय में कुछ वीवीपैट मशीन बदलनी पड़ी थीं। इसमें थोड़ा समय जरूर लगा था।
डीएम से नाराज हैं आजम
आपको बता दें कि जिस दिन से डीएम आंजनेय कुमार यहां आए हैं, उसी दिन से आजम खान उनसे नाराज हैं। इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रेस कांफ्रेंस भी की है। आजम ने चुनाव आयोग से भी डीएम की कई शिकायतें की हैं। उनके तबादले के लिए सपाइयों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया लेकिन डीएम का ट्रांसफर नहीं करा पाए।
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
Published on:
24 Apr 2019 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
