23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के सामने कपड़े बदल रहे युवक को दो लोगों ने जमकर पीटा, देखिए वीडियो

कोतवाली सिविल लाइंस के सामने दो युवकों ने की मारपीट युवक पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप पुलिस ने नाबालिग बताकर आरोपी को थाने से छोड़ा

2 min read
Google source verification
rampur

थाने के सामने कपड़े बदल रहे युवक को दो लोगों ने जमकर पीटा, देखिए वीडियो

रामपुर। कोतवाली सिविल लाइंस के सामने दो युवकों ने सरेआम एक युवक की पिटाई कर दी। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। बाद में आरोपी को कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को थाने के ठीक सामने एक महिला दो रिश्तेदारों के साथ रोडवेज बस का इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ें:Patrika News@10 AM: गड्ढे में भरे पानी में डूबे 3 बच्‍चे, दो की मौत, एक क्लिक में पढ़ें वेस्‍ट यूपी की 5 बड़ी खबरें

महिला से मांगा मोबाइल

इस बीच एक युवक आया। उसने परेशानी बताते हुए कहा कि बहन को फोन करना है। इस पर महिला ने उसे मोबाइल दे दिया। आरोप है क‍ि युवक बात करते-करते वहां से गायब हो गया। महिला के रिश्‍तेदारों ने कोतवाली के सामने आरोपी युवक को कपड़े बदलते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने आरोपी युवक को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच वहां होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। वे उसे थाने ले गए।

यह भी पढ़ें: Video: फार्म हाउस में तमंचों से जमकर हुई धांय-धांय, अब दौड़ लगा रही पुलिस

मोहल्‍ला तोपखाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं युवक

बताया जा रहा है क‍ि युवक की पिटाई करने वाले दोनों युवक‍ मोहल्‍ला तोपखाना के रहने वाले हैं। दोनों किसी काम से मुरादाबाद जा रहे थे। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कुछ देर बाद थाने में रखने के बाद छोड़ दिया। इस बारे में सीओ सिटी विद्या किशोर का कहना है क‍ि आरोपी नाबालिग था, इसलिए उन्‍होंने उसको छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस के इस बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्‍योंकि वीडियो देखने पर युवक बालिग लग रहा है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर