
थाने के सामने कपड़े बदल रहे युवक को दो लोगों ने जमकर पीटा, देखिए वीडियो
रामपुर। कोतवाली सिविल लाइंस के सामने दो युवकों ने सरेआम एक युवक की पिटाई कर दी। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। बाद में आरोपी को कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को थाने के ठीक सामने एक महिला दो रिश्तेदारों के साथ रोडवेज बस का इंतजार कर रही थी।
महिला से मांगा मोबाइल
इस बीच एक युवक आया। उसने परेशानी बताते हुए कहा कि बहन को फोन करना है। इस पर महिला ने उसे मोबाइल दे दिया। आरोप है कि युवक बात करते-करते वहां से गायब हो गया। महिला के रिश्तेदारों ने कोतवाली के सामने आरोपी युवक को कपड़े बदलते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने आरोपी युवक को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। इस बीच वहां होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। वे उसे थाने ले गए।
मोहल्ला तोपखाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं युवक
बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई करने वाले दोनों युवक मोहल्ला तोपखाना के रहने वाले हैं। दोनों किसी काम से मुरादाबाद जा रहे थे। वहीं, पुलिस ने आरोपी को कुछ देर बाद थाने में रखने के बाद छोड़ दिया। इस बारे में सीओ सिटी विद्या किशोर का कहना है कि आरोपी नाबालिग था, इसलिए उन्होंने उसको छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस के इस बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वीडियो देखने पर युवक बालिग लग रहा है।
Updated on:
28 Jun 2019 01:25 pm
Published on:
28 Jun 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
