28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur loksabha Result: सपा के इस मुस्लिम दिग्गज नेता ने भाजपा की हाईप्राेफाइल उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त, इतने वोटों का आया अंतर

९ बार एक ही सीट से विधायक रह चुके हैं दिग्गज मुस्लिम नेता

less than 1 minute read
Google source verification
news

Rampur loksabha Result: सपा के इस मुस्लिम दिग्गज नेता ने भाजपा की हाईप्राेफाइल उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त, इतने वोटों का आया अंतर

रामपुर । वेस्ट यूपी के रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी भाजपा की हाईप्रोफाइल उम्मीदवार को सपा के दिग्गज नेता आजम खान ने भारी मतों से शिकस्त दी। गुरुवार को पहले रुझान में भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा आगे रहने के कुछ घंटों बाद ही आजम खान ने उन्हें वोटों से पछाड़ दिया। देर शाम तक मिले रुझानों में अजाम खान ने भारी मतों से जीत दर्ज की।जिसके बाद सपा गठबंधन समर्थकाें ने जमकर जश्न मनाया। वहीं आजम खान भी राेजा इफ्तार कर समर्थकाें के बीच पहुंचे।

यह भी पढ़ें - Lok sabha result live: 'जिन गांवों में भाजपा का हुआ जबरदस्त विरोध, उन्हीं में मिले सबसे ज्यादा वोट'

पहली बार रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े आजम खान

दरअसल सपा में रहते हुए रामपुर विधानसभा सीट से लगातार नौ बार विधायक रह चुके आजम खान को सपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा ने यहां से दो बार सांसद रह चुकी जया प्रदा को अजाम के सामने अपना उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर जया प्रदा के नामांकन करने से ही बयानों का दौरान शुरु होने के साथ ही सीट चर्चाओं में गई थी। यहां आजम खान और जया प्रदा के बीच कड़ी टक्कर थी। जिस पर आजम खान ने करीब एक लाख वोटों से जीत दर्ज की। वहीं जया प्रदा दूसरे नंबर पर रही।

2014 में हुए लोकसभा चुनाव के अनुसार

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का जादू चला था। इनमें रामपुर लोकसभा सीट भी शामिल थी। जिस पर भाजपा के डॉ नेपाल सिंह करीब 28 हजार मतों से जीत हासिल की थी। जबकि सपा प्रत्याशी को 335181 वोटों मिले थे।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग