Rampur man asked for protection from police: रामपुर जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के लोधीपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी और बेटा मिलकर उसकी जान लेने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित बलवीर, जो सामान्यत, चंडीगढ़ में मजदूरी करता है, इस समय गांव आया हुआ है। बलवीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह वह गांव के एक व्यक्ति की दुकान पर बैठा था, तभी उसकी पत्नी और बेटा वहां पहुंचे और बिना किसी बात के उसे पीटने लगे।
बलवीर ने आरोप लगाया कि बेटे ने चाकू से उस पर हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। जब उसने विरोध किया तो पत्नी और बेटे ने जान से मारने की धमकी भी दी।
बलवीर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट कर चुकी है। इस बार स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ और वह पुलिस के पास पहुंचा।
कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि बलवीर की शिकायत पर उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Jun 2025 09:25 pm