29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खड़े ट्रक में घुसी बाइक, हुआ भयानक एक्सीडेंट, पीछे बैठे युवक की मौत

Rampur News: रामपुर जिले के स्वार रोड पर देर रात खड़े ट्रक में बाइक घुस गई। हादसे में बाइक के पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur road accident news today

Rampur Road Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के शव को पुलिस ने अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौकी स्थित हम्जा होटल के पास का है।

पीछे बैठे युवक की मौके पर ही हुई मौत
स्वार क्षेत्र के पीपलसाना गुलड़ निवासी शिवम और पंकज दोनों दोस्त थे। देर शाम दोनों बाइक से शादी के कार्यक्रम में रामपुर गए थे। शादी के कार्यक्रम से निपट कर रात करीब एक बजे दोनों रामपुर से घर के लिए आ रहे थे। बताते हैं कोहरे के चलते हम्ज़ा होटल के पास खड़े ट्रक में युवक की बाइक घुस गई। हादसे की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अजय राणा घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस मंगा कर दोनों घायलों को उठाया। लेकिन तब तक शिवम (22) की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें:भव्य गंगा स्नान मेले में वॉच टॉवर से होगी निगरानी, तैनात रहेंगे पीएसी के गोताखोर

परिवार में मचा कोहराम
गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे का सबक बना खड़े ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तो वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।