21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद जी का रिपोर्ट कार्ड: रामपुर में आजम का किला ढहाने के बाद संसद में भी चमके घनश्याम लोधी

रामपुर में घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के धूरी रहे आजम खान के घर में घुस कर उनको टक्कर दी और मात भी। उसी के बाद लोधी बीजेपी वीआईपी सांसद बने हुए हैं। वह संसद में 89% से अधिक हाजिर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ghanshyam

बीजेपी सांसद घनश्याम लोधी की सबसे खास बात यही है कि उन्होंने सपा के दिग्गज नेता आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में समाजवादी पार्टी का किला ढहा दिया। लेकिन जीतने के बाद उन्होंने क्या किया? ये आपको उनके रिपोर्ट कार्ड से पता चलेगा…

संसद में घनश्याम सिंह लोधी की हजारी 89%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का एवरेज 83%
समय काल: बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्स: पीआरएस इंडिया

घनश्याम सिंह लोधी की डिबेट में हिस्सेदारी 4
डिबेट में हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 11.8
यूपी के सांसदों का एवरेज 19.1
समय काल: बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर सेशन 2023
सोर्स: पीआरएस इंडिया

घनश्याम सिंह लोधी ने कुल सवाल पूछे 67
सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 80
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 63
समय काल: विंटर सेशन 2022 से लेकर बजट सेशन 2024
सोर्स: पीआरएस इंडिया

घनश्याम सिंह लोधी ने प्राइवेट मेंबर मे बिल पेश किए 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 0.6
यूपी के सांसदों का एवरेज 0.5
समय काल: विंटर सेशन 2022 से लेकर बजट सेशन 2024
सोर्स: पीआरएस इंडिया

कुल प्रस्तावित बजट 14.50 करोड़ रुपए
कुल बजट मिला 9.50 करोड़ रुपए
कुल खर्च हुआ 7.55 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजट 1.95 करोड़ रुपए
सोर्स: एमपी लैड्स

यह भी पढ़ें : सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0

यह भी पढ़ें : सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः वरुण गांधी ने सवाल तो पूछे, पर डिबेट से बचते रहे पीलीभीत सांसद

यह भी पढ़ें : सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः 10 साल में 43 बार वाराणसी गए सांसद नरेंद्र मोदी, पहली वंदे भारत वाराणसी को सौंपी

यह भी पढ़ें : सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में ऑलराउंडर लेकिन एक ‘गलती’ और कटा राजेंद्र अग्रवाल का टिकट

यह भी पढ़ें : सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, रवि किशन ने पूछे 474

(इस स्टोरी के शोध कार्य में प्रगति चौरसिया ने मदद की है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं।)