31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में गर्भवती महिलाओं को राहत, अब 17 निजी केंद्रों पर मिल सकेगा मुफ्त अल्ट्रासाउंड, भीड़भाड़ से मिलेगी निजात

UP News: रामपुर में गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी है। अब जिले के 17 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निशुल्क जांच की सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification
Relief for pregnant women in UP free ultrasound can be available 17 private centers

17 निजी केंद्रों पर मिल सकेगा मुफ्त अल्ट्रासाउंड | Image Source - Social Media

Relief for pregnant women in UP: यूपी के रामपुर जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब जिले की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल की लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब कुल 17 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह निर्णय प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लिया गया है, जिसके तहत अब तक 13 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सूचीबद्ध किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने चार और नए सेंटरों को इस योजना में शामिल कर संख्या को बढ़ाकर 17 कर दिया है।

अस्पताल में भारी भीड़ बन रही थी परेशानी की वजह

अब तक केवल जिला अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही थी। रोजाना सैकड़ों महिलाएं अपनी बारी के इंतज़ार में अस्पताल पहुंचती थीं, जिससे कई बार दो से तीन दिन बाद ही नंबर आता था। इस कारण महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने निजी सेंटरों को योजना से जोड़ते हुए नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा देने का निर्णय लिया है। इससे जिला अस्पताल पर भार कम होगा और गर्भवती महिलाओं को जल्द जांच की सुविधा मिल पाएगी।

ऐसे मिलेगी मुफ्त सुविधा

गर्भवती महिलाओं को इस योजना के तहत सेवा प्राप्त करने के लिए पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद उन्हें एक निर्धारित तारीख दी जाएगी। उस दिन वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए ओटीपी के माध्यम से अपने चयनित निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाकर निशुल्क सेवा प्राप्त कर सकती हैं।

प्रत्येक अल्ट्रासाउंड के लिए सरकार देगी भुगतान

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत प्रत्येक अल्ट्रासाउंड के लिए 425 रुपये का भुगतान संबंधित अल्ट्रासाउंड सेंटर को शासन द्वारा किया जाएगा। इससे निजी केंद्रों को सेवा देने में कोई आर्थिक कठिनाई नहीं होगी।

सीएमओ ने दी जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यमूर्ति तोमर ने बताया कि, “गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विभाग पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। शासन के निर्देश पर चार नए सेंटरों को योजना में जोड़ा गया है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी महिला बिना जांच के न रहे।”

इन 17 निजी सेंटरों पर मिलेगी सेवा

अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर, कुमार डायग्नोस्टिक सेंटर, गौरव अल्ट्रासाउंड सेंटर, न्यू जनता डायग्नोस्टिक सेंटर, चंद्रा क्लीनिक, केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर, न्यू हरि साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर, सनराइज डायग्नोस्टिक सेंटर, वेंकटेश डायग्नोस्टिक सेंटर, ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर, मेट्रो केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर, शिफा डायग्नोस्टिक एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, श्री साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर, निशा अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं।