
रामपुर। रमजान में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को राहत देने की मांग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की है। फिलहाल आजम के घर पर उनकी बहू और सबसे बड़े बेटे अदीब ही रोजे रख रहे हैं। अदीब की अम्मी तंजीम फातिमा, अब्बू आजम खान और छोटे भाई अब्दुल्ला आजम इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं। तीनों लोगों का रोजा भी सीतापुर की जेल में होगा। आजम खान शनिवार शाम को सीतापुर की जेल में ही रोजा इफ्तार करेंगे।
समर्थक भी हैं चिंतित
सीतापुर जेल में आजम खान के रोजे के लिए जिला प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं यह तो वही जानें, लेकिन समर्थक उनके रोजे को लेकर काफी चिंतित हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है। इसके अलावा कई नेता उनकी रिहाई की मांग कर चुके हैं। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद ही आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर दर्जनों केस दर्ज हुए हैं।
कई केसों में मिली राहत
अकेले आजम खान की बात करें तो उन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में उन्हें हाईकोर्ट और जिला न्यायालय से राहत भी मिली है। वहीं कई बड़े मुकदमों में उनको झटका भी लगा है। इसको लेकर इन दिनों सांसद आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर की जेल में बंद हैं। आजम खान पर किसानों की जमीन कब्जाने, भैंस चुराने, किताबे चुराने, बिजली चुराने, लोगों को धमकाने और संपत्तियों को बर्बाद करने समेत सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने जैसे कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बेटे के दो पैन कार्ड रखने और दो जन्म प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में भी आजम खान घिरे हुए हैं।
Updated on:
25 Apr 2020 12:28 pm
Published on:
25 Apr 2020 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
