22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan: अखिलेश यादव ने की आजम खान को राहत देने की अपील, अब सपा सांसद यहां करेंगे रोजा इफ्तार

Highlights शनिवार की शाम को रोजा इफ्तार करेंगे आजम खान अखिलेश यादव ने सरकार से की उनकी रिहाई की मांग आजम खान पर अब तक 87 मुकदमे हुए हैं दर्ज

2 min read
Google source verification
azam.jpg

रामपुर। रमजान में समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को राहत देने की मांग सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की है। फिलहाल आजम के घर पर उनकी बहू और सबसे बड़े बेटे अदीब ही रोजे रख रहे हैं। अदीब की अम्मी तंजीम फातिमा, अब्बू आजम खान और छोटे भाई अब्दुल्ला आजम इन दिनों सीतापुर की जेल में बंद हैं। तीनों लोगों का रोजा भी सीतापुर की जेल में होगा। आजम खान शनिवार शाम को सीतापुर की जेल में ही रोजा इफ्तार करेंगे।

यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: लोगों का पेट भरने वाले किसान मजदूरों को दे रहे रोजगार, रोजाना 500 से 700 कमा रहे बेरोजगार

समर्थक भी हैं चिंतित

सीतापुर जेल में आजम खान के रोजे के लिए जिला प्रशासन ने क्या इंतजाम किए हैं यह तो वही जानें, लेकिन समर्थक उनके रोजे को लेकर काफी चिंतित हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है। इसके अलावा कई नेता उनकी रिहाई की मांग कर चुके हैं। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद ही आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर दर्जनों केस दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 30 अप्रैल से पहले करा लीजिए अपनी इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, नहीं तो हो जाएंगी बेकार

कई केसों में मिली राहत

अकेले आजम खान की बात करें तो उन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में उन्हें हाईकोर्ट और जिला न्यायालय से राहत भी मिली है। वहीं कई बड़े मुकदमों में उनको झटका भी लगा है। इसको लेकर इन दिनों सांसद आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर की जेल में बंद हैं। आजम खान पर किसानों की जमीन कब्जाने, भैंस चुराने, किताबे चुराने, बिजली चुराने, लोगों को धमकाने और संपत्तियों को बर्बाद करने समेत सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने जैसे कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बेटे के दो पैन कार्ड रखने और दो जन्म प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में भी आजम खान घिरे हुए हैं।