
रामपुर। Rampur सदर सीट पर Upchunav के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। उससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) ने बुधवार को कहा कि अगर उन्हें इजाजत मिले तो थाने में ही रहने को तैयार हैं। उन्हें अनुमति मिलती है तो वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ थाने में ही रह लेंगे।
यह है मामला
दरअसल, आजम खान 2 अक्टूबर (बुधवार) को गांधी जयंती वाले दिन आजम खान अपने बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे थे। उन पर किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में 27 केस दर्ज हैं। इस मामले में एसआईटी ने सपा सांसद को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था। आजम खान ने 30 सितंबर को चार दिन की मोहलत मांगी थी। इस पर आजम खान को 1 अक्टूबर को फिर नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया था। इसके बाद आजम खान 2 अक्टूबर को अपने बयान दर्ज कराने पहुंचे थे।
यह कहा आजम खान ने
महिला थाने में सपा सांसद आजम खान ने कहा, हमें न्यायालय ने जो राहत दी है, शायह इन्हें इसकी नाराजगी है। ये साबित करना चाहते हैं कि हम इनको बुलाते हैं और ये नहीं आते। हम तो इसके लिए भी तैयार हैं कि ये अगर हमें इजाजत दे तो यहीं पर बैठ जाएंगे। साथ मेरी पत्नी और बेटा भी यहां रह लेंगे। यहीं सो जाएंगे। यहीं रह जाएंगे। जब तक हमारा इनटोरेगेशन करना है, हम यहीं रहेंगे।
सपा सांसद ने की अपमानित करने की बात
उनसे जब मीडिया ने सवाल किया कि अब उन्हें कब बुलाया गया है तो उन्होंने कहा, हमें नहीं पता। हमने गुजारिश की है कि जितने भी केसेज हैं, एक बार में हमसे पूछ लीजिए। लेकिन इनको हमें अपमानित करना है। यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी पर उन्होंने कहा, हम बकरी चोर है। हम मुर्गी चोर है। उन्हें देखने गए होंगे। मेरी पत्नी राज्यसभा की प्रोफेसर रही हैं। बैंक से लोन लेकर भैंसों का नेक कारोबार किया था। इन पर भैंसाें की चोरी का इल्जाम है। पेड़ चोरी का इल्जाम है। दो दिन के लिए विधानसभा में महात्मा गांधी की जयंती का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। हमें यहां जलील किया जा रहा है।
Updated on:
03 Oct 2019 02:50 pm
Published on:
03 Oct 2019 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
