
Satta Bazar 2019 : आजम और जया की जीत पर लग रहा इतने का सट्टा, आप भी रह जाएंगे हैरान
रामपुर। मतदान के बाद से जिले भर के लोग अब हार जीत को लेकर सट्टा (Satta Bazar) लगा रहे हैं। रामपुर में कोई बीजेपी की प्रत्याशी जया प्रदा की जीत को लेकर सट्टा (Satta Bazar Lok Sabha chunav 2019) लगा रहा है, तो कोई समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान की जीत पर।
ऐसे लग रहा है सट्टा (Satta Bazar lok sabha chunav 2019)
जिले में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर सट्टे का बाजार गर्माया हुआ है। लोग दिग्गज नेताओं के हारने ओर जीतने पर सट्टा लगा रहे हैं। सट्टा (satta bazar) लगाने वालों ने पत्रिका से बातचीत की और बताया कि आईपीएल मैच आदि के अलावा राजनीति पर भी सट्टे का कारोबार खूब होता है। इस बार लोकसभा चुनाव पर लाखों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है।
बुलेट बाइक से लेकर लाख रुपये तक का सट्टा (Satta Bazar lok sabha chunav 2019)
सटोरियों का कहना है कि रामपुर लोकसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई हैं। इसके चलते यहां भाजपा व सपा प्रत्याशी को लेकर लाखों के सट्टे लग रहे हैं। इसके अलावा कोई जया प्रदा और आजम खान की हार जीत पर बुलेट बाइक का सट्टा लगा रहा है तो कोई एक लाख के दो लाख देने का सट्टा लगा रहे हैं।
Published on:
25 Apr 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
