
Rampur News Today: आपको बतादें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए रामपुर जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से पहले ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। उधर, रामपुर जिला पूरी तरह कोहरे की चपेट में रहा। शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा।
सुबह कोहरे की हल्की बौछार के बीच सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन रेंगते नजर आए। दोपहर एक बजे तक कोहरा हाईवे तक छंट चुका था। लोगों ने होटल और ढाबों पर चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने का प्रयास किया। जिले में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए।
Published on:
04 Jan 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
