29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में कक्षा आठ तक के स्कूल इस तारीख तक रहेंगे बंद, प्रशासन ने इसलिए लिया फैसला

Rampur News: कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। कोहरा छाया रहने से हाईवे समेत अन्य जगहों पर चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
schools-up-to-class-eight-in-rampur-will-remain-closed.jpg

Rampur News Today: आपको बतादें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए रामपुर जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर से पहले ही शीतकालीन अवकाश चल रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। उधर, रामपुर जिला पूरी तरह कोहरे की चपेट में रहा। शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें:दोस्तो मुझे माफ करना, मैं दुनिया से जा रहा हूं, वीडियो हुआ वायरल

सुबह कोहरे की हल्की बौछार के बीच सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन रेंगते नजर आए। दोपहर एक बजे तक कोहरा हाईवे तक छंट चुका था। लोगों ने होटल और ढाबों पर चाय की चुस्कियां लेकर ठंड से बचने का प्रयास किया। जिले में जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए।