
Azam Khan Rampur News: आयकर विभाग की दस से ज्यादा टीमों में लगे सौ से ज्यादा सुरक्षा व आयकर कर्मियों की गाड़ियों पर D लिखा हुआ था। जिस पर माना जा रहा था कि आयकर विभाग के ऑपरेशन-D के तहत यह कार्रवाई की थी। आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी में आयकर विभाग के ऑपरेशन-D के तहत कार्रवाई हुई है। जौहर विवि में 450 करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। ऑपरेशन-D से जौहर ट्रस्ट में लेनदेन के राज खुले हैं।
अफसरों के सवालों का जवाब देने में छूटे थे पसीने
आयकर विभाग की रामपुर में जांच करीब साठ घंटे तक चली थी। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही चमरौवा विधायक नसीर अहमद के यहां भी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने सवालों की फेहरिस्त रख दी थी। लेकिन इन सवालों के आगे सपा नेता जवाब तक नहीं दे पाए थे।
Published on:
19 Dec 2023 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
