
saharanpur police
रामपुर ( rampur news in hindi ) एसपी के पीआरओ समेत कई थाना प्रभारियाें के सीयूजी नंबर पर मिली धमकी ( international call threaten call ) के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियाें काे अलर्ट कर दिया गया है और खुफिया विभाग भी जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर जमाए हुए है। जिन नंबरों से कॉल आई हैं उनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रामपुर एसपी शगुन गौतम के पीआरओ समेत शनिवार को कई थाना प्रभारियों के सीयूजी नंबर पर इंटरनेशनल कॉलिंग के जरिए धमकी दी गई थी। कॉलर ने रामपुर जिले का माहौल खराब करने की बात कहते हुए धार्मिक उन्माद फैलाने जैसी बातें कही थी। इंटरनेशनल कॉलिंग के जरिए पुलिस के अलग सीयूजी नंबरों पर मिली इन धमकियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
रामपुर एसपी शगुन गौतम ने सीयूजी नंबर पर आईफोन कॉल में मिली धमकी की पुष्टि करते हुए बताया कि जो नंबर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर दिखाई दिए हैं वह अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग दर्शाते हैं लेकिन इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। कॉलर ने किस माध्यम से कोल की है और कहां से यह कोल की गई हैं ? इन सभी सवालों के जवाब के लिए एक्सपर्ट की टीमें लगाई गई हैं।
प्रथम दृष्टया यह हरकत किसी असामाजिक तत्व या खुराफाती शख्स की लगती है लेकिन वर्तमान हालातों काे देखते हुए पुलिस इन फाेन कॉल काे गंभीरता से ले रही हैं। यही कारण है कि, जिले में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और सभी एंट्री पॉइंट चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर भी पुलिस ( rampur police) नजर रख रही है। इस दाैरान रामपुर में जाे इंटरनेशनल कॉल आ रही है उन पर भी नजर रखी जा रही है।
Updated on:
09 Aug 2020 01:16 pm
Published on:
09 Aug 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
