
Rampur News Today: 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में स्वार टांडा से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के मुकाबले हार गए थे। हमजा मियां के पिता नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पांच बार विधायक चुने गए। प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे, जबकि उनके दादा जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां पांच बार और दादी बेगम नूरबानो दो बार सांसद रही हैं।
19 मार्च 1990 को जन्मे नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने इंग्लैंड में उच्च शिक्षा हासिल की है। बीए आनर्स के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शुरू से ही हमजा मियां को राजनीति में रुचि रही है। वह विदेश में अपनी शिक्षा के दौरान भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।
नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां इससे पहले चुनाव लड़ चुके हैं। रविवार को भाजपा में शामिल होने से दो घंटे पहले उन्होंने अपना दल से त्यागपत्र दे दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अपना दल के जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द करने का पत्र जारी कर दिया।
Published on:
14 Apr 2024 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
