17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: रामपुर में कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए इंग्लैंड से शिक्षित नवाबजादा हैदर अली खान

Rampur News: रामपुर के नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां रविवार को अपना दल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के कार्यालय पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification
shock-to-congress-in-rampur.jpg

Rampur News Today: 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में स्वार टांडा से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के मुकाबले हार गए थे। हमजा मियां के पिता नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पांच बार विधायक चुने गए। प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे, जबकि उनके दादा जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां पांच बार और दादी बेगम नूरबानो दो बार सांसद रही हैं।


19 मार्च 1990 को जन्मे नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने इंग्लैंड में उच्च शिक्षा हासिल की है। बीए आनर्स के बाद उन्होंने कानून की पढ़ाई की है। पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि शुरू से ही हमजा मियां को राजनीति में रुचि रही है। वह विदेश में अपनी शिक्षा के दौरान भी छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

यह भी पढ़ें:रामपुर में लोन न चुकाने पर सील किया घर, सदमे में किसान ने तोड़ दिया दम


नवाबजादा हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां इससे पहले चुनाव लड़ चुके हैं। रविवार को भाजपा में शामिल होने से दो घंटे पहले उन्होंने अपना दल से त्यागपत्र दे दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अपना दल के जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द करने का पत्र जारी कर दिया।