21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जज की बेटी बनी जज, सफलता की बताई यह वजह

खबर की खास बातें:— 1. शुभि अग्रवाल ने पिता को बताया प्रेरणा2. सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरुरी3. घर पर बधाई देने वालोंं का लग रहा तांता  

2 min read
Google source verification
pcs

जज की बेटी बनी जज, सफलता की बताई यह वजह

रामपुर. जज की बेटी ने PCS(J) पास कर अपने पिता का सपना साकार किया है। श्रम न्यायालय के जज मनोहर लाल अग्रवाल की तमन्ना थी कि उनकी बेटी जज बने। बेटी ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और जज का एग्जाम पास कर लिया। बेटी के जज बनने के बाद घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग रही है।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी ने धारा 144 के दौरान किया ये काम, फिर भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

मूलरुप से हाथरस के रहने वाले श्रम न्यायालय के जज मनोहर लाल अग्रवाल के 3 बेटी और 1 बेटा है। उनकी छोटी बेटी शुभि अग्रवाल PCS(J) चयनित हुई है। शुभि अग्रवाल ने बताया कि पिता की तमन्ना थी कि उनकी एक बेटी जज बने। उन्होंने बताया कि जज बनने के बाद माता-पिता खुश है। हालांकि शुभि बचने से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे मॉक्र्स हासिल किए थे। शुभि ने बताया कि आगरा से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद PCS(J) की एक साल कोचिंग ली थी। जिसके बाद यह उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़ेंं: Sawan Ka Pehla Somwar: Azam Khan के गढ़ में मुस्लिम भी करते हैं भगवान शिव का जलाभिषेक- देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि PCS(J) पीसीएस जे का एग्जाम पास करने के लिए डेली 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। उनका कहना है कि एग्जाम की तैयारी करने वालों को बुक्स पढ़ने के साथ—साथ ताजा घटनाओं पर भी नजर रखनी चाहिए। PCS(J) की परीक्षा पास करने के लिए कानून की बारीकियों को जानना भी जरुरी है। उन्होंने बताया कि पिता की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है।

रामपुर के ये होनहार भी बने जज

विश्व हिदू परिषद के नगर संरक्षक सर्वेश अग्रवाल के बेटे सत्यम सिघल ने PCS(J) की परीक्षा में 73 वी रैंक हासिल की है। फिलहाल उनके उनके घर पर बधाई वालों का तांता लगा रहा। सत्यम ने राजस्थान से हाईस्कूल में 95 और हाईस्कूल में इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। धमोरा निवासी शाकिर अली खान के बेटे जसीम खान ने पीसीएस जे के एग्जाम में 36वीं रैंक हासिल की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने के बाद पीसीएसजे की परीक्षा की तैयार शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से वापस लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत