21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को किया गया सील, जानिए क्यों हुआ ऐसा

SP Leader Azam Khan:आजम खान के स्कूल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को कई बार नोटिस दिया गया था।  

2 min read
Google source verification
 SP Leader Azam Khan Rampur School Seal

स्कूल को जिला प्रशासन सील करते हुए

सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा है। जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। स्कूल प्रबंधन को 16 फरवरी को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर परिसर खाली करने को कहा गया था।

सीलिंग की कार्रवाई करीब डेढ़ घंटे तक चली
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जौहर ट्रस्ट के प्रबंधक को कई बार नोटिस देकर रामपुर पब्लिक स्कूल खाली करने के लिए कहा गया। लेकिन हर बार नोटिस की अनेदेखी की गई और भवन को खाली नहीं किया, जिसके बाद सील की कार्रवाई की गई। सीलिंग की कार्रवाई करीब डेढ़ घंटे तक चली।”

यह भी पढ़ें: करोड़ों की कोठी, पिता रेलवे में इंजीनियर, मां डॉक्टर, फिर भी ड्रग्स बेचते पकड़ी गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर

कार्रवाई के दौरान प्रधानाचार्या हिना भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने अफसरों को दूसरा नोटिस दिखाया। कहा, “बच्चों के एग्जाम कहां होंगे? हमने अल्पसंख्यक विभाग को लेटर भेजा है। वहां से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। हमें आज की कार्रवाई के लिए कोई सूचना नहीं दी गई। पेपर खत्म हो जाने के बाद यह कार्रवाई की जाती, अभी बच्चे पेपर कैसे देंगे?” अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और सीलिंग की कार्रवाई खत्म की।

99 साल के लिए दिया गया था पट्टा
बता दें, रामपुर में जेल रोड स्थित जौहर शोध संस्थान का सरकारी भवन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 99 साल के लिए 100 रुपये सालाना की दर से पट्टे पर दिया गया था। लीज को पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में समाप्त कर दिया था।

नफरती भाषण देने की वजह से हुई तीन साल की सजा
आजम ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर सदर सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन पिछले साल नवंबर में 2019 के लोकसभा चुनाव में नफरत भरा भाषण देने के एक मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने पर उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी।