
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर.उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने टाल दी है। बता दें कि जमानत के लिए सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। लेकिन शुक्रवार को सुनवाई शुरू होते ही दोनों पक्षों ने सुनवाई को टालने की मांग कर दी, जिसे कोर्ट मंजूर कर लिया।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान और उनके बेटे अभी सीतापुर जेल में ही बंद रहेंगे। दरअसल, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई की। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो दोनों पक्षों की तरफ से सुनवाई को टालने की मांग कर दी गई। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद सुनवाई टालने की अपील को मंजूर कर लिया।
उल्लेखनीय है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर के स्थानीय लोगों ने जमीन हड़पने समेत कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मुकदमा चल रहा है। लंबे समय से दोनों सीतापुर की जेल में बंद हैं। वहीं, उनके समर्थक उनके जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
17 Apr 2021 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
