15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अभी बेटे अब्दुल्लाह के साथ जेल में ही बंद रहेंगे आजम खान

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय ने टाली

less than 1 minute read
Google source verification
abudulla-azam.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर.उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) की जमानत याचिका पर सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने टाल दी है। बता दें कि जमानत के लिए सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। लेकिन शुक्रवार को सुनवाई शुरू होते ही दोनों पक्षों ने सुनवाई को टालने की मांग कर दी, जिसे कोर्ट मंजूर कर लिया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार एक बार फिर करेगी गरीबों, असहायों और श्रमिकों की मदद, नई व्यवस्था लागू करने को अफसरों को दिए निर्देश

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान और उनके बेटे अभी सीतापुर जेल में ही बंद रहेंगे। दरअसल, आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई की। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो दोनों पक्षों की तरफ से सुनवाई को टालने की मांग कर दी गई। जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस आर सुभाष रेड्‌डी की पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद सुनवाई टालने की अपील को मंजूर कर लिया।

उल्लेखनीय है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ रामपुर के स्थानीय लोगों ने जमीन हड़पने समेत कई मुकदमे दर्ज कराए हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मुकदमा चल रहा है। लंबे समय से दोनों सीतापुर की जेल में बंद हैं। वहीं, उनके समर्थक उनके जेल से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मास्क न पहनने पर अब 10000 रुपए का दंड, सपा प्रवक्ता बोले- लोगों को जरूरी सुविधाएं न मिलें तो सरकार पर भी लगे जुर्माना