
Abdullah Azam: रामपुर में अब्दुल्ला आजम की एंट्री से सपा मजबूत?
Abdullah Azam News: सियासी पंडितों का कहना हैं कि आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) अब जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले बिखरे सपाइयों को एक करने का काम करेंगे। ताकि रामपुर में सपा को मजबूती मिल सकें। आजम परिवार के जेल जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अधिकतर वफादार अपने आपको बचाने के लिए भाजपा की गोद जाकर बैठ गये थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, अब उन सपाइयों को उम्मीद की एक किरण नजर आई है। अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) के रूप में, इसलिए वह खुशी का इजहार करने और दिखाने के लिए हरदोई जेल तक पहुंच गये और वहां से बड़े ही जोर व शोर से अब्दुल्ला के साथ रामपुर आये।
अब देखना यह हैं कि अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) बिखरे हुए सपाइयों की उम्मीदों को पूरा करते हैं या फिर खामोशी इख्तियार करते हैं। वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि रामपुर में अब्दुल्ला आजम एक बार फिर से सपा को मजबूत करने का काम करेंगे और बिखरे हुए सपाइयों को एकजुट कर मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।
वहीं अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की जमानत के बाद रामपुर में विपक्ष के नेताओं में भी बैचेने बढ़ गई हैं, क्योकि कुछ सपा से भाजपाई हुए नेता एक बार फिर से अब्दुल्ला के पास जाने का रास्ता तलाश रहे हैं। जो भाजपा के लिए बेहतर नहीं होगा। अब यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) अपने पिता आजम खान की तरह शहर के लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठायेंगे या नहीं और बिखरे सपाइयों को एकजुट करके उनका मार्गदर्शन करेंगे या नहीं।
Published on:
27 Feb 2025 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
