27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swar By Election: आजम खान ने टीपू सुल्तान की तारीफ की, बोले-राम के नाम पर हो रहा कत्लेआम

Swar By Election: रामपुर की स्वार और मिर्जापु की छानबे विधानसभा में उपचुनाव 10 मई को है। इसकी लिए आजम खान ने जनसभा में बयानबाजी की।

less than 1 minute read
Google source verification
azam.jpg

सपा नेता आजम खान।

सपा नेता आजम खान ने कहा, “टीपू सुल्तान के हाथों से उतारी गई अंगूठी, आज भी ब्रिटेन की म्यूजियम में है।” रामपुर की स्वार सीट पर आजम खान चुनाव प्रचार कर रहे हैं। स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी ने हिंदू प्रत्याशी अनुराधा चौहान को उतारा है। आजम खान ने चुनाव प्रचार के दौरान राम के नाम पर लोगों से वोट मांगे हैं।

आजम खान बोले-नहीं चाहिए ऐसा हिदुस्तान
आजम खान ने महात्मा गांधी के जीवन को याद किया। उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी इसलिए हम सबके राष्ट्रपिता थे, क्योंकि उन्होंने गुलामी से आजादी दिलाई थी। इसके साथ ही आजम ने एक चर्चित भजन भी गाया कि दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल..

आजम ने कहा, “कोई जंग नहीं हुई। ऐसा हिंदुस्तान, जो किसी के खून के धब्बों पर आजाद हो। मुझे ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए, जहां कत्लेआम हो रहा हो।”


उन्होंने कहा, “आज क्या हुआ, आजाद किए हुए हिंदुस्तान पर बापू के खून की छीटें हैं। बापू की हत्या हुई, मरते वक्त बापू के मुंह से कौन सा शब्द निकला, हे राम।”


टीपू सुल्तान की अंगूठी पर लिखा था राम
आजम खान ने कहा कि टीपू सुल्तान के हाथों से जो अंगूठी उतारी गई, वो आज भी ब्रिटेन की म्यूजियम में है। ये बताओं उनको, जो नफरत का संदेश देते हैं। इंसान को इंसान से लड़ाते हैं। धर्म को धर्म से लड़ाते हैं। जाति को जाति से लड़ाते हैं। ब्रिटेन की जिस म्यूजियम में टीपू सुल्तान की अंगूठी रखी हुई है, उस पर राम लिखा हुआ है। राम लिखी हुई अंगूठी टीपू सुल्तान के हाथ से उतरी हुई है, ये था हिंदुस्तान।”


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग